चक्रवाती तूफान #अम्फान उम्मीद से ज्यादा भयानक हो गया, 3 दिन में टकराएगा / Cyclonic storm #AMPHAN

नई दिल्ली। भारत के मौसम वैज्ञानिकों ने जिस चक्रवाती तूफान का खतरा बताया था, वह उम्मीद से ज्यादा खतरनाक नजर आ रहा है। समुद्र के अंदर चक्रवाती तूफान में भयानक रूप ले लिया है। माना जा रहा है कि अगले 3 दिन में वह पश्चिम बंगाल के तट से टकराएगा। यह चक्रवाती तूफान भारत के 7 राज्य और 100 से ज्यादा शहरों में जनजीवन को सीधा प्रभावित करेगा जबकि 300 से ज्यादा शहरों के मौसम प्रभावित होंगे।

चक्रवाती तूफान #अम्फान लेटेस्ट न्यूज़ / cyclonic storm amphan latest news

भारत सरकार के मौसम विभाग के अनुसार सुबह के साढ़े 5 बजे से अब तक चक्रवात का केंद्र पारादीप के दक्षिण में 990कि.मी.और दीघा के दक्षिण-दक्षिणपश्चिमी में 1140 कि.मी. पर बना हुआ है। चक्रवात #अम्फान अगले 6 घंटों के दौरान और तीव्र होने की संभावना है। वहीं 12 घंटों के बाद (17 मई 2020 रात 10:00 बजे के करीब) अम्फान भीषण चक्रवाती तूफान का रूप ले लेगा।

मौसम विभाग का कहना है कि अगले 12 घंटों के दौरान बंगाल की दक्षिण-पूर्वी खाड़ी और पड़ोस में तीव्र चक्रवाती तूफान #अम्फान आने की संभावना है ये चक्रवात कल सुबह तक भयानक रूप ले लेगा। 

#AMFAN चक्रवात उम्मीद से ज्यादा भयानक हो गया

भारत मौसम विभाग भुवनेश्वर, डायरेक्टर एच.आर.विश्वास ने बताया कि #अम्फान चक्रवात ने पिछले 6 घंटों में दक्षिणपूर्वी बंगाल की खाड़ी/पड़ोस के इलाकों से उत्तर-उत्तरपश्चिमी इलाकों की तरफ रुख कर और भयानक रूप ले लिया है। 20 तारीख की दोपहर से शाम के बीच #अम्फान चक्रवात के पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप और बांग्लादेश के हातिया द्वीप के बीच में उतरने के चांसेज़ हैं। वहां चक्रवात भयानक रूप ले लेगा। चक्रवात के कारण ओडिशा में भारी वर्षा होगी और तेज आंधी चलेगी। 

चक्रवाती तूफान #अम्फान के कारण इन 7 राज्‍यों के लिए ऑरेन्‍ज अलर्ट जारी

मौसम विभाग के अनुसार इस समय देश में वेस्‍टर्न डिस्‍टर्बेंस एक्टिव है। इसके चलते पहाड़ी क्षेत्रों जैसे, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड सहित पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान व पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम बिगड़ सकता है। इसके चलते इन राज्‍यों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेन्‍ज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान सभी लोगों से कहा गया कि वे घर से बाहर ना निकलें एवं सतर्क रहें।

चक्रवाती तूफान #अम्फान: भारत की नौसेना अलर्ट, जहाजों में हजारों लोगों की जान बचाने का इंतजाम

पूर्वी नौसेना कमान (ईएनसी) भी अलर्ट हो गई है. विशाखापट्टनम में भारतीय नौसेना के जहाज अलर्ट मोड में हैं। वे मेडिकल सर्विस और लोगों की हर प्रकार की मदद के लिए तैनात हैं। इन जहाजों में अतिरिक्त गोताखोर, डॉक्टर और राहत सामग्री तैयार है। इसमें खाने के सामान, तम्बू, कपड़े, दवाएं, कंबल आदि पर्याप्त मात्रा में शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में बचाव और राहत प्रयासों को बढ़ाने के लिए जेमिनी बोट्स और मेडिकल टीमों के साथ बचाव दल भी तैयार हैं।

17 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

कांग्रेस की गोपनीय लिस्ट ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास पहुंच गई 
टॉयलेट के तुरंत बाद पानी पीना चाहिए या नहीं, पढ़िए 
सीबीएसई 10वीं-12वीं परीक्षा का टाइम टेबल
चक्रवाती तूफान आने वाला है, 7 राज्यों के सैकड़ों शहरों को प्रभावित करेगा 
इंदौर के MTH हॉस्पिटल में भर्ती मरीज चौथी मंजिल से कूदा, मौत
शादी के लिए जाति, धर्म या पहचान छुपाने वाले के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है
महिलाएं आटा गूंथने के बाद उस पर उंगलियों से निशान क्यों बनाती हैं, जानिए रहस्य की बात 
मध्य प्रदेश के 45वें जिले में कोरोना, 4 जिलों में स्थिति आउट ऑफ कंट्रोल
लॉकडाउन में भाजपा की गुटबाजी ओपन, पूर्वमंत्री और सांसद भी कूदे 
भारत में परमाणु बम का कोड और हमले का अधिकार किसके पास होता है
CAR जैसे हैंडब्रेक ट्रेन में क्यों नहीं होते, एक्सीडेंट क्यों हो जाता है 
लॉकडाउन-4.0 में ऐसा होगा जबलपुर का नजारा, कलेक्टर ने बताया 
मध्यप्रदेश में 10वीं को जनरल प्रमोशन, 12वीं की परीक्षा होगी
गर्भपात के दौरान यदि महिला की मृत्यु हो गई तो जेल कौन जाएगा डॉक्टर या पति
ऑनलाइन पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते समय क्या करें और क्या नहीं करें
मध्य प्रदेश: 24 सीटों पर चुनाव से पहले भाजपा में बगावत की सुगबुगाहट
कानून में संशोधन के बाद गर्भपात कब-कब अपराध की श्रेणी में आता है, जानिए 
इंदौर में 1 ही कॉम्प्लेक्स से 31 कोरोना पॉजिटिव मिले, हड़कंप
नए टू व्हीलर्स की हेडलाइट हमेशा ऑन क्यों रहती है

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!