मध्य प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 81917 जाएगी: शिवराज सरकार के विशेषज्ञों का पूर्वानुमान / MP CORONA NEWS

भोपाल। यह आंकड़ा (81917) किस हिसाब से आया (इसे 82000 तक भी कह सकते थे) यह तो मुख्यमंत्री का कार्यालय ही बता सकता है परंतु शिवराज सिंह सरकार के विशेषज्ञों का पूर्वानुमान है कि जुलाई के अंत तक मध्य प्रदेश में कोरोनावायरस के इंफेक्शन का शिकार मरीजों की संख्या 81917 तक जा सकती है। 

मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में 11 मई 2010 की तारीख में 2016 मरीज है। इंदौर कलेक्टर का अनुमान है कि जुलाई अंत तक मरीजों की संख्या 13400 हो सकती है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों से पूर्वानुमान लगाने के लिए कहा है। सभी कलेक्टर 14 मई तक अपनी रिपोर्ट भेज देंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री के विशेषज्ञों का अनुमान है कि कोरोनावायरस के मरीजों के लिए अस्पतालों में मध्य प्रदेश को 45204 बिस्तरों की जरूरत है। 

स्वास्थ्य संचालनालय मध्यप्रदेश के बुलेटिन में कहां कितने मरीज

इंदौर 1935, भोपाल 774, उज्जैन 237, जबलपुर 133, खरगोन 89, धार 79, रायसेन 64, खंडवा 59, बुरहानपुर 60, मंदसौर 51, देवास 48, होशंगाबाद 37, नीमच 27, बड़वानी और ग्वालियर में 26-26, रतलाम 23, मुरैना 22, आगरमालवा और विदिशा में 13-13, सागर 10, शाजापुर 8, छिंदवाड़ा 5, भिंड और श्योपुर में 4-4, अलीराजपुर, अनूपपुर, हरदा, शहडोल, शिवपुरी, टीकमगढ़, सतना और रीवा में 3-3, झाबुआ, सीहोर, डिंडोरी और अशोकनगर में 2-2, बैतूल, गुना, पन्ना, मंडला और सिवनी में एक-एक संक्रमित मरीज हैं।  

सरकारी आंकड़ों के अनुसार कहां कितनी मौतें हैं 

इंदौर 90, उज्जैन 45, भोपाल 33, खरगोन 8, देवास, खंडवा और जबलपुर में 7-7, बुरहानपुर 5, मंदसौर 4, रायसेन और होशंगाबाद में 3-3, अशोकनगर और धार में 2-2, आगरमालवा, छिंदवाड़ा, शाजापुर, सागर और सीहोर में एक-एक की जान गई।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कहां कितने स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए

इंदौर 898, भोपाल 417, उज्जैन 96, खरगोन 52, धार 39, जबलपुर 33, खंडवा 31, रायसेन 28, होशंगाबाद 27, बड़वानी 24, देवास 14, विदिशा और मुरैना में 13-13, रतलाम 12, आगरमालवा 10, मंदसौर 7, शाजापुर 6, सागर 5,  ग्वालियर और श्योपुर में 4-4, अलीराजपुर 3, छिंदवाड़ा, शिवपुरी और टीकमगढ़ में 2-2, डिंडोरी और बैतूल में एक-एक मरीज स्वस्थ्य हुआ।  

12 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

शिवलिंग की वेदी का मुख उत्तर दिशा की तरफ ही क्यों होता है
महिलाएं आटा गूंथने के बाद उस पर उंगलियों से निशान क्यों बनाती हैं, जानिए रहस्य की बात
हाथ-पैर कटने के बाद आदमी जिंदा रहता है तो फिर गर्दन कटते ही क्यों मर जाता है
आठ ट्रेनें भोपाल में रुकेंगी, ये रही लिस्ट, आम नागरिकों को यात्रा की अनुमति
CBSE EXAM: परीक्षा कक्ष में बैठक व्यवस्था कैसी होगी
लॉकडाउन में BANK LOAN पर ब्याज माफी के लिए सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया
लॉकडाउन पर पीएम मोदी से मुख्यमंत्रियों ने क्या-क्या कहा, पढ़िए 
ग्वालियर सहम गया: मरीजों की संख्या बढ़ते ही बाजार में सन्नाटा, सड़कें सुनसान मिलीं
गुरुद्वारों में लंगर क्यों चलते हैं, वहां सभी धर्मों के लोगों को भोजन क्यों कराते हैं
मध्यप्रदेश में ई-पास के संबंध में नये निर्देश / MP E-PASS NEW GUIDELINE
ग्वालियर का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल JAH, आम जनता के लिए बंद, 1 डॉक्टर पॉजिटिव निकला 
मध्य प्रदेश 52 में से 41 जिले संक्रमित, 24 घंटे में 171 नए केस, 71 डिस्चार्ज, 06 मौतें 
कर्मचारियों के वेतन से कोरोना कटौती के संदर्भ में वित्त मंत्रालय का बयान
ग्वालियर शहर में नरेंद्र तो ग्रामीण में नरोत्तम की पसंद का जिलाध्यक्ष
पन्ना में कोरोना की रिपोर्ट ले जा रहे हैं टीआई का एक्सीडेंट, मौत 
Ex CM दिग्विजय सिंह और गोविंद गोयल सहित कई कांग्रेस नेता, कोरोना पॉजिटिव जितेंद्र डागा से मिले थे
शिवपुरी में पंचायत सचिव ने भ्रष्टाचार की बैलेंस शीट व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर कर दी

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!