लॉकडाउन: भाई को कुएं में फेंककर 7 बदमाशों ने लड़की का गैंगरेप किया / BETUL MP NEWS

भोपाल। मध्य प्रदेश के पिछड़े इलाके बैतूल जिले में दरिंदगी का एक और चेहरा सामने आया है। लॉक डाउन के दौरान भाई-बहन अपने घर लौट रहे थे तभी रास्ते में 7 लड़कों ने उन्हें रोक लिया और भाई को बेरहमी से पीटकर कुएं में फेंक दिया। इसके बाद सातों ने लड़की का गैंगरेप किया। घटना बुधवार रात की बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि उसने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दोपहर आ रहे हैं।

पुलिस के मुताबिक, घोड़ाडोंगरी तहसील के पास स्थित एक गांव से युवती अपने भाई के साथ बाइक से घर आ रही थी। पाढ़र गांव के पहले सात युवकों ने उन्हें रोक लिया। युवती के भाई ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई और फिर उसे पास ही एक कुंए में फेंक दिया। इसके बाद सातों आरोपियों ने युवती के साथ गैंगरेप किया और भाग गए। 

युवती ने घर जाकर घटना की जानकारी दी। परिजन की मदद से युवक को बाहर निकाला गया। पुलिस अधीक्षक डीएस भदौरिया ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। फिलहाल, एएसपी श्रद्धा जोशी हिरासत में पांचों आरोपियों से कोतवाली थाने में पूछताछ कर रही हैं। 

30 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

इंदौर-उज्जैन लॉक रहेंगे, भोपाल मे ढील दी जाएगी, खरगोन-रायसेन पर अनिश्चितता 
सीहोर में चार लाशें फांसी पर झूलती हुई मिली 
INDORE GOOD NEWS: एक भी नया भर्ती नहीं, 19 पॉजिटिव बैकलॉग से हैं, टोटल 1485
ग्वालियर में गोलगप्पे, समोसे और कचौड़ियों की होम डिलिवरी 
TATA SKY: दो महीने की फ्री सर्विस ऑफर, डिटेल्स और लास्ट डेट के लिए ध्यान से पढ़ें
लॉकडाउन खुलने के बाद कोरोना कंट्रोल के लिए कलेक्टरों को मुख्यमंत्री के निर्देश

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!