हमीदिया हॉस्पिटल में पीलिया व शुगर सहित 13 महत्वपूर्ण जांचें बंद / BHOPAL NEWS

भोपाल। हमीदिया अस्पताल में 13 तरह की जरूरी जांचें मरीजों की नहीं हो पा रही है। हालत यह है कि शुगर की जांच भी नहीं हो पा रही है। सबसे ज्यादा दिक्कत भर्ती मरीजों को हो रही है। उनकी अस्पताल में जांच नहीं हो रही है।

निजी लैब बंद होने से बाहर भी जांचें नहीं हो रही हैं। ऐसे में भर्ती मरीजों के इलाज में डॉक्टरों को परेशानी आ रही है। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि लॉकडाउन के चलते दुकानें नहीं खुल रही हैं। इस कारण आर्डर दिए जाने के बाद भी जांच किट (रीएजेंट्स) की सप्लाई नहीं हो पा रही है।

सूत्रों ने बताया कि कुछ जांचें साल भर से बंद हैं तो कुछ चार महीने से नहीं हो रही हैं। शुगर, कोलेस्ट्राल व पीलिया की जांचें दो महीने से नहीं हो रही हैं। बजट नहीं होने की वजह से पर्याप्त मात्रा में किट नहीं खरीदी जा रही हैं। इस कारण यह दिक्कत आ रही है। 

निम्न' जांचें नहीं हो रहीं

ब्लड शुगर शुगर का स्तर पता करने के लिए।
एचडीएल अच्छे कोलेस्ट्राल की जांच
एलडीएल खराब कोलेस्ट्राल की जांच
इलेक्ट्रोलाइट एल्केलाइन फॉस्फेट, सोडियम और पोटैशियम
सीपीके एमबी हार्ट से जुड़ी जांच
ट्रोपोनिन आई हार्ट से जुड़ी जांच
फेरेटिन आयरन की मात्रा पता करने के लिए
डायरेक्ट बिलरूबिन (लीवर की जांच पीलिया का स्तर देखने के लिए)
एचबीए1सी तीन महीने तक खून में ब्लड शुगर का स्तर जानने के लिए
सीपीके एलडीएच मांसपेशियों से जुड़ी जांच
सीरम क्रेटनिन किडनी की जांच

हमीदिया अस्पताल की सेंट्रल पैथोलॉजी लैब में हमीदिया के अलावा सुल्तानिया अस्पताल के मरीजों की भी जांचें की जाती हैं। यहां हर दिन 500 मरीजों की 200 से ज्यादा जांचें की जाती हैं। इन दिना लॉकडाऊन के चलते ओपीडी में आने वाले 10 से 15 मरीजों की ही जांचें हो रही हैं। 885 बिस्तर के अस्पताल में इन दिनों करीब 80 मरीज ही भर्ती हैं। इस तरह हर दिन 40-50 जांचें ही हो रही हैं, पर अहम जांचें बंद होने से मरीजों की परेशानी बढ़ी है।

किट खरीदी के आर्डर काफी पहले जारी किए जा चुके हैं। इन दिनों सारा अमला कोरोना नियंत्रण में लगा है। दुकानें नहीं खुल रही हैं, इसलिए जांच किट की सप्लाई नहीं हो रही है।
-डॉ. एके श्रीवास्तव, प्रभारी डीन, जीएमसी भोपाल

22 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़ी जा रहीं खबरें

शेव करने का सही समय क्या है, सुबह नहाने से पहले या नहाने के बाद, या फिर रात में सोने से पहले
RSS नेता के भतीजे की हत्या, सदमे में RSS नेता की मौत 
खबर का असर: मध्य प्रदेश में मंत्रियों को संभाग के बाद विभाग भी मिले 
कोरोना संक्रमित मुस्लिम गांव से सर्वे टीम को भगाया, 1 गांव में 10 पॉजिटिव मिले हैं 
किसानों के लिए बिना क्रेडिट कार्ड के 20 लाख का LOAN, सब्सिडी भी मिलेगी 
सीएम सर, कोविड-19 संकट तक हम अस्थाई पुलिस सेवा के लिए तैयार हैं 
जबलपुर से कोरोना पॉजिटिव रासुका कैदी कैसे और क्यों भागा, पुलिस की थ्योरी और कैदी का बयान 
सीएम सर, शिवपुरी कलेक्टर खतरनाक आदेश जारी कर रहीं हैं, रोकिए 
RGPV ने ऑनलाइन परीक्षाओं की तैयारियां शुरू की, EXAM DATE FIXE
MP BOARD परीक्षाओं के गृह मूल्यांकन हेतु गाइडलाइन जारी
If you have any question, do a Google search
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!