सीएम सर, शिवपुरी कलेक्टर खतरनाक आदेश जारी कर रहीं हैं, रोकिए / KHULA KHAT to CM Shivraj singh

श्रीमान, शिवपुरी जिले की कलेक्टर महोदय के विचित्र और दुस्साहस पूर्ण निर्णयों ने पूरे जिले की जनता को भगवान भरोसे कर दिया है। सबसे पहले 20 अप्रैल से कलेक्टर महोदय ने लॉक डाउन में सुबह 7 से 5 ढील देकर पूरे शहर में मेले और मजमे का माहौल बनवा दिया जो 20 अप्रेल से लगातार देखने को मिल रहा है। आदेश में कहा गया कि शाम 5 बजे के बाद समस्त दुकानें बंद हो जाएंगी तथा लोग लॉक डाउन का पालन करेंगे। 

जब सुबह 7 से शाम 5 बजे तक धमाल मचा लेंगे तो शाम के 5 बजे के बाद तो आराम ही करेंगे ना। इसके विपरीत ग्वालियर जिला भी ऑरेंज जोन में होने पर भी ग्वालियर कलेक्टर द्वारा किसी भी तरह की रियायत नहीं दी गई। आज ग्वालियर में कोरोना का एक मरीज फिर से मिल गया है। शुक्र है ग्वालियर कलेक्टर का अगर उन्होंने भी शिवपुरी कलेक्टर की तरह कोताही बरती होती तो वायरस कहाँ कहाँ फैलता। परंतु शिवपुरी कलेक्टर महोदया को पूर्ण विश्वास है कि शिवपुरी के 13 लाख लोगों में कोरोना का वायरस कहीं नहीं है औऱ ना ही वो बाहर से यहां आ सकता है। 

भगवान करे ऐसा ही हो परंतु कहीं एक भी व्यक्ति कोरोना से संक्रमित निकल आया तो उससे वायरस को फैलने से कैसे रोक पाएंगे। ऊपर से अब जो मरीज मिल रहे हैं उनमें से 80℅ मरीजों में कोरोना के कोई भी लक्षण नहीं है।

अब आज कलेक्टर महोदया ने शासन के दिशा निर्देशों के खिलाफ नया आदेश निकाल दिया है। शासन ने आदेश दिया था कि प्रदेश में हाई स्कूल / हायर सेकेंडरी की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन घर पर कराया जाए, तथा इसमें भी कोरोना के ग्रीन जोन वाले जिलों में जिला कलेक्टर दिए गए ऑप्शनों में से सुविधा अनुसार चुन सकेंगे परंतु शिवपुरी जो ऑरेंज जोन में है वहां कलेक्टर महोदय ने आदेश दिया है कि दिनांक 24 अप्रैल से बोर्ड की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शा.उत्कृष्ट विद्यालय क्र.1 एवं शा.उ.मा.वि. क्र2 किया जाएगा। 

श्रीमान मेरी समझ में नहीं आ रहा कि शिवपुरी कलेक्टर महोदया की समस्या क्या है, वो वे सारी परिस्थितियां क्यों निर्मित कर रहीं है जिससे इस संकट के समय स्थितियां और गंभीर हो रहीं हैं। जब अन्य जिलों में घर पर मूल्यांकन कराया जा रहा है तो शिवपुरी में क्यों शिक्षकों और उनके परिवारों की ज़िंदगी दाव पर लगाई जा रही है। शिक्षक को बुला कर कॉपी का बंडल देकर घर भेजा जा सकता है पर सबको बुलाकर कॉपी का मूल्यांकन कराना कहाँ की समझदारी है। 

जब 7 से 11 बजे तक छूट देकर काम चल रहा था तो 7 से 5 की छूट की जरूरत क्या है। और जब 7 से 5 तक छूट देकर पुलिस प्रशासन की इतने दिनों की मेहनत पर पानी फेर ही दिया है तो 5 बजे के बाद लॉक डाउन का मतलब क्या बचता है।

मेरा निवेदन है इन निर्णयों पर पुनः विचार कर राज्य शासन इन्हें रद्द करने की कृपा करें क्योकि इन सारी बातों में केवल शहर, राज्य और देश का ही अहित होगा कलेक्टर महोदया का नहीं। बुरे से बुरी स्थिति में मरेंगे तो कर्मचारी और जनता ही, कलेक्टर का तो केवल ट्रांसफर होगा।
धन्यवाद
गोपनीयता की शर्त का पालन करते हुए पत्र लेखक का नाम गोपनीय रखा गया है।


22 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़ी जा रहीं खबरें

मच्छर शाम के समय सिर के ऊपर क्यों भिनभिनाते हैं 
चरणामृत क्यों पीते हैं, कोई साइंस है या ब्राह्मणों की दूसरों को नीचा दिखाने वाली परंपरा
कमलनाथ के प्रिय IAS सभाजीत यादव रिटायरमेंट के 10 दिन पहले सस्पेंड 
मानवता को सलाम: बेटे ने मना किया तो तहसीलदार ने कोरोना संक्रमित का अंतिम संस्कार किया
मध्य प्रदेश में 5 मंत्रियों ने शपथ ली, 3 भाजपा विधायक, 2 सिंधिया समर्थक
मप्र कैबिनेट मीटिंग का आधिकारिक प्रतिवेदन 
मध्य प्रदेश 67 नए पॉजिटिव, टोटल 1552, 80 मृत्यु, 148 डिस्चार्ज, 29 गंभीर 
शिवराज सिंह का मंत्रिमंडल संविधान के अनुसार नहीं है 
मानवता को सलाम: बेटे ने मना किया तो तहसीलदार ने कोरोना संक्रमित का अंतिम संस्कार किया 
मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव नहीं होंगे, प्रशासनिक समितियां गठित होंगी: सीएम ने कहा (वीडियो देखें) 
दो इलेक्ट्रिक पोल के बीच तार ढीला क्यों होता है, सीधा क्यों नहीं होता, आइए जानते हैं 
बड़वानी एक्साइज ऑफिसर की बेटी ने इंदौर में सुसाइड किया 
ग्वालियर में सरेआम महिला ने कपड़े उतारे, पुलिस और डॉक्टर के सामने हंगामा 
कूलर में यदि पानी की जगह बर्फ रख दें तो क्या वह ज्यादा ठंडी हवा देगा 
NHM में डाटा मैनेजर और IDSP भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित 
मध्यप्रदेश में एक और टीआई कोरोना वायरस से जनता को बचाते हुए शहीद 
मध्य प्रदेश माइक्रो मंत्रिमंडल: मंत्रियों को विभाग नहीं संभाग सौंपे 
कर्मचारियों की NPS बंद करके OPS शुरू कर दें, कोरोना के लिए बजट आ जाएगा 
24 डिब्बे की एक्सप्रेस ट्रेन की कीमत कितनी होती है 
राजगढ़: कलेक्टर से नाराज डॉक्टर एस्मा के बावजूद हड़ताल पर, पब्लिक भड़की

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !