जबलपुर से कोरोना पॉजिटिव रासुका कैदी कैसे और क्यों भागा, पुलिस की थ्योरी और कैदी का बयान / JABALPUR NEWS

जबलपुर। इंदौर में मेडिकल टीम पर पथराव करने के आरोप में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत गिरफ्तार किए गए आरोपी जावेद खान की अस्पताल से फरार होने को लेकर कई तरह की कहानियां सामने आ रही है। जावेद खान कोरोनावायरस से संक्रमित था इसलिए इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था। मरीजों की शूटिंग के दौरान जावेद खान फरार हो गया था। पुलिस का दावा है कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने रिश्वत लेकर जावेद खान को फरार करवाया है। इधर सोशल मीडिया पर वह वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पकड़े गए जावेद खान का बयान रिकॉर्ड है।

जबलपुर पुलिस का कहना है कि मेडिकल के तीन कर्मचारियों ने डेढ़ लाख रुपये का सौदा कर जावेद को मेडिकल अस्पताल से भगाने में मदद की थी। जावेद रविवार दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर वार्ड से भागा था। जबकि घटना के बाद कर्मचारियों ने पुलिस को जानकारी दी थी कि उन्होंने जावेद को ढाई बजे तक वार्ड में देखा था। कर्मचारियों के इस झूठ का पता लगाया जा रहा है।

वार्ड ब्वाय के कपड़े में मिला 

मेडिकल से भागते समय जावेद जिन कपड़ों में था, पकड़े जाने पर दूसरे कपड़ों में मिला। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में यह सामने आया है कि उसे एक वार्ड ब्वाय ने अपने कपड़े व चप्पल दी थी। मेडिकल से भागने के बाद उसने कपड़े बदले थे।

यह कहा वन रक्षक ने 

मदनपुर चेक पोस्ट में पदस्थ वन रक्षक प्रिंस साहू ने बताया कि सोमवार सुबह साढ़े 7 बजे जावेद पोस्ट के सामने से बाइक से निकला। करीब 300 मीटर दूर उसकी बाइक बंद हो गई। काफी देर तक वह बाइक स्टार्ट करने की कोशिश करता रहा, जिसके बाद वह काचरकोना गांव के कोटवार घनश्याम चढ़ार व मदनपुर कोटवार प्रेमनारायण मेहरा के साथ जावेद के समीप पहुंचा। पूछताछ में उसने मदनपुर गांव का निवासी बताया। कोटवार प्रेमनारायण ने उसे पहचानने से इनकार कर दिया। जिसके बाद प्रिंस को आशंका हुई और पूछताछ में जावेद ने हकीकत बयां कर दी। 

फरार होने के बाद फॉरेस्ट गार्ड द्वारा पकड़े गए जावेद खान का बयान



22 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़ी जा रहीं खबरें

मच्छर शाम के समय सिर के ऊपर क्यों भिनभिनाते हैं 
चरणामृत क्यों पीते हैं, कोई साइंस है या ब्राह्मणों की दूसरों को नीचा दिखाने वाली परंपरा
कमलनाथ के प्रिय IAS सभाजीत यादव रिटायरमेंट के 10 दिन पहले सस्पेंड 
मानवता को सलाम: बेटे ने मना किया तो तहसीलदार ने कोरोना संक्रमित का अंतिम संस्कार किया
मध्य प्रदेश में 5 मंत्रियों ने शपथ ली, 3 भाजपा विधायक, 2 सिंधिया समर्थक
मप्र कैबिनेट मीटिंग का आधिकारिक प्रतिवेदन 
मध्य प्रदेश 67 नए पॉजिटिव, टोटल 1552, 80 मृत्यु, 148 डिस्चार्ज, 29 गंभीर 
शिवराज सिंह का मंत्रिमंडल संविधान के अनुसार नहीं है 
मानवता को सलाम: बेटे ने मना किया तो तहसीलदार ने कोरोना संक्रमित का अंतिम संस्कार किया 
मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव नहीं होंगे, प्रशासनिक समितियां गठित होंगी: सीएम ने कहा (वीडियो देखें) 
दो इलेक्ट्रिक पोल के बीच तार ढीला क्यों होता है, सीधा क्यों नहीं होता, आइए जानते हैं 
बड़वानी एक्साइज ऑफिसर की बेटी ने इंदौर में सुसाइड किया 
ग्वालियर में सरेआम महिला ने कपड़े उतारे, पुलिस और डॉक्टर के सामने हंगामा 
कूलर में यदि पानी की जगह बर्फ रख दें तो क्या वह ज्यादा ठंडी हवा देगा 
NHM में डाटा मैनेजर और IDSP भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित 
मध्यप्रदेश में एक और टीआई कोरोना वायरस से जनता को बचाते हुए शहीद 
मध्य प्रदेश माइक्रो मंत्रिमंडल: मंत्रियों को विभाग नहीं संभाग सौंपे 
कर्मचारियों की NPS बंद करके OPS शुरू कर दें, कोरोना के लिए बजट आ जाएगा 
24 डिब्बे की एक्सप्रेस ट्रेन की कीमत कितनी होती है 
राजगढ़: कलेक्टर से नाराज डॉक्टर एस्मा के बावजूद हड़ताल पर, पब्लिक भड़की

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!