इंदौर में 30th से दूध, किराना व सब्जी की दुकानें बंद, पढ़िए कैसे मिलेगा जरूरी सामान | INDORE NEWS

इंदौर। सोमवार से किराना, दूध, सब्जी, फल और दवाइयों की आपूर्ति इंदौर नगर निगम करेगा। शहर की सभी दुकानें लॉकडाउन के तहत बंद रखी जाएंगी। इस संबंध में तैयारियों की समीक्षा के लिए शनिवार को निगमायुक्त आशीष सिंह ने बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को घर-घर जरूरी सामान की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक के बाद निगमायुक्त ने बताया कि ऑड और इवन के बाद सोमवार से लॉकडाउन का निर्णय लिया गया है क्योंकि कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिलते जा रहे हैं। 

लॉकडाउन के दौरान जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति निर्बाध रूप से करने के लिए योजना पर काम हो रहा है। हालांकि पिछले दिनों जनता कर्फ्यू और लॉकडाउन के दौरान ज्यादातर लोगों ने किराना और सब्जी आदि का आठ-10 दिन का स्टाक कर रखा है। निगम ने अपने स्तर पर सब्जी के साथ किराना-दूध का भी घर-घर वितरण शुरू कर दिया है। जरूरी चीजों की दुकानें बंद करना इसलिए जरूरी है क्योंकि उन्हें लेने के लिए लोग ज्यादा निकलते हैं। हर जरूरी वस्तु की घर पहुंच व्यवस्था से यह सुनिश्चित हो सकेगा कि लोग सामान खरीदने घरों से बाहर नहीं निकलेंगे।

समीक्षा बैठक में आयुक्त ने निर्देश दिए कि जिन कॉलोनियों या इलाकों से पॉजिटिव मरीज मिले हैं, वहां विशेष इंतजाम किए जाएं। जहां मरीज मिले हैं, उन घरों के अलावा आसपास के तीन किलोमीटर क्षेत्र में सुबह-शाम सैनिटाइजेशन किया जाए। मरीजों के घरों और क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन करने जाने वाले कर्मचारी पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्यूपमेंट्स (पीपीई) पहनकर ही काम करें जिनमें तय मानकों के मास्क, चश्मा, जूते और किट आदि के साथ उन्हें भेजा जाए। उन्हें निगम ने छिड़काव की पूरी ट्रेनिंग दे दी है।

आयुक्त ने निर्देश दिए कि पॉजिटिव मरीजों के घरों के आसपास के घर से किसी को भी बाहर नहीं निकलने दिया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि जहां पॉजिटिव मरीज मिले हैं, वहां लोगों की आवाजाही पूरी तरह बंद की जाए। वहां के लोगों को निगमकर्मी ही जाकर जरूरत का हर सामान उपलब्ध कराएं। इसके लिए क्षेत्रों में लगातार घोषणा करवाएं ताकि लोग बाहर नहीं निकलें।

28 मार्च की सबसे ज्यादा पढ़ी गईं खबरें

सर्जरी के बाद डॉक्टर टांका लगाने कौन सा धागा यूज करते हैं 
VVIP कारों की प्लेट पर नंबर क्यों नहीं होते, कोई लॉजिक है या अकड़ दिखाने के लिए, पढ़िए 
CRPC की धारा 144 का उल्लंघन करने पर IPC की धारा 188 के तहत FIR क्यों होती है
MP VIMARSH PORTAL 9th-11th EXAM RESULT DIRECT LINK यहां देखें
31 मार्च को 12000 कर्मचारी रिटायर होंगे, 3500 करोड़ कहां से लाएंगे शिवराज
कोरोना संदिग्ध अधिकारी ने अपनी सारी संपत्ति सरकार के नाम वसीयत कर दी
कर्फ्यू में किराना के बदले दुकानदार ने लड़की का रेप किया
मील के पत्थरों पर अलग-अलग रंग क्यों होता है, कोई संकेत है या पेंटर की मर्जी 
शुक्र ग्रह का वृषभ राशि में गोचर शुरू: पढ़िए आपका राशिफल
BSF का लेफ्टिनेंट कर्नल कोरोना पॉजिटिव
एमपी बोर्ड का नया शिक्षा सत्र 1 जुलाई से शुरू होगा 
'पास आउट' का सही अर्थ, 'अकॉर्डिंग टू मी' का मतलब क्या होता है
शिक्षा विभाग ने कक्षा 1-12 तक के विद्यार्थियों हेतु होमवर्क जारी किया
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !