कोरोनावायरस: कर्मचारियों को 75% PF एडवांस की अधिसूचना | EPFO NEWS

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने अधिसूचना दिनांक 27 मार्च, 2020 के माध्यम से घोषित किया है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते कर्मचारियों को उनके भविष्य निधि खाते का 75% अग्रिम भुगतान किया जा सकता है। इसके अलावा उनको 3 महीने का एडवांस वेतन दिया जा सकता है।

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय दिनांक 27 मार्च, 2020 अधिसूचना इस प्रकार है

सा.का.नि. 225(अ) -कर्मचारी भविष्य निधि एवं प्रकीर्ण उपबंध अधिनियम, 1952 (1952 का 19) की धारा 7 की उप-धारा (1) के साथ पठित धारा 5 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए केन्द्र सरकार एतट्टारा कर्मचारी भविष्य निधि योजना, 1952 में और संशोधन करते हुए निम्नलिखित योजना बनाती है, अर्थात्‌ :-
1. (1). इस योजना को कर्मचारी भविष्य निधि (संशोधन) योजना, 2020 के रूप में जाना जाएगा ।
(2) यह सरकारी गजट में प्रकाशन की तारीख से लागू होगी।
2. कर्मचारी भविष्य निधि योजना, 1952 में पैराग्राफ 68एल में उप पैराग्राफ (2) के बाद निम्नलिखित उप-पैरा शामिल किया जाएगा, यथा – 

“(3) आयुक्त अथवा आयुक्त द्वारा प्राधिकृत कोई भी अधीनस्थ अधिकारी, समुचित सरकार द्वारा घोषित महामारी अथवा विश्वव्यापी बीमारी से प्रभावित क्षेत्र, की किसी स्थापना अथवा फैक्ट्री में कार्यरत इस योजना के किसी भी सदस्य से आवेदन प्राप्त होने पर, ऐसे सदस्य के भविष्य निधि खाते से उसके तीन माह के मूल वेतन और मंहगाई भत्ते अथवा उसके खाते में जमा राशि के 75% तक के नॉन-रिफंडेबल अग्रिम, जो भी कम हो, की अनुमति दे सकता है।”
[फा. सं. एस-35012/01/2020-एसएस-ा[(पार्ट.)]
आर.के. गुप्ता, संयुक्त सचिव

नोट: कर्मचारी भविष्य निधि योजना, 1952, भारत के राजपत्र, असाधारण, भाग ॥, खंड 3, उप-खंड (i) में संख्या का.नि.आ. 1509, दिनांक 2 सितंबर, 1952 द्वारा प्रकाशित की गई थी और संख्या सा.का.नि. 284(अ) दिनांक 4 अप्रैल, 2019 द्वारा अंतिम बार संशोधित किया गया था।

28 मार्च की सबसे ज्यादा पढ़ी गईं खबरें

सर्जरी के बाद डॉक्टर टांका लगाने कौन सा धागा यूज करते हैं 
VVIP कारों की प्लेट पर नंबर क्यों नहीं होते, कोई लॉजिक है या अकड़ दिखाने के लिए, पढ़िए 
CRPC की धारा 144 का उल्लंघन करने पर IPC की धारा 188 के तहत FIR क्यों होती है
MP VIMARSH PORTAL 9th-11th EXAM RESULT DIRECT LINK यहां देखें
31 मार्च को 12000 कर्मचारी रिटायर होंगे, 3500 करोड़ कहां से लाएंगे शिवराज
कोरोना संदिग्ध अधिकारी ने अपनी सारी संपत्ति सरकार के नाम वसीयत कर दी
कर्फ्यू में किराना के बदले दुकानदार ने लड़की का रेप किया
मील के पत्थरों पर अलग-अलग रंग क्यों होता है, कोई संकेत है या पेंटर की मर्जी 
शुक्र ग्रह का वृषभ राशि में गोचर शुरू: पढ़िए आपका राशिफल
BSF का लेफ्टिनेंट कर्नल कोरोना पॉजिटिव
एमपी बोर्ड का नया शिक्षा सत्र 1 जुलाई से शुरू होगा 
'पास आउट' का सही अर्थ, 'अकॉर्डिंग टू मी' का मतलब क्या होता है
शिक्षा विभाग ने कक्षा 1-12 तक के विद्यार्थियों हेतु होमवर्क जारी किया

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !