परिक्रमा को इंग्लिश में क्या कहते हैं और हिंदी में इसका अर्थ क्या है- GK in Hindi

अपने इष्ट देव, अथवा आस्था केंद्र मंदिर की परिक्रमा तो सभी करते हैं। भारत में पूज्यनीय वृक्षों और पर्वतों की परिक्रमा भी की जाती है। हमारे देश में मनोकामना पूर्ति के लिए भी परिक्रमा का विधान है। परिक्रमा एक संस्कृत शब्द है। प्रश्न यह है कि परिक्रमा को इंग्लिश में क्या कहते हैं और इसका सही हिंदी अर्थ क्या है। आइए पता लगाते हैं:- 

circumambulation का हिंदी खोजिए, तब उत्तर मिलेगा 

यदि हम सामान्य समझ के अनुसार परिक्रमा के लिए अंग्रेजी शब्द की तलाश करेंगे तो काफी संभावना है कि गड़बड़ी हो जाए। इसलिए इस मामले में रिवर्स सर्च करना पड़ेगा। यदि आप डिक्शनरी में अथवा गूगल में circumambulation का हिंदी अर्थ तलाश करेंगे तो निश्चित रूप से आपको परिक्रमा मिल जाएगी। यानी परिक्रमा को इंग्लिश में circumambulation कहते हैं, और यह बात बहुत कम लोग जानते हैं।

circumambulation अथवा परिक्रमा का हिंदी अर्थ क्या हुआ 

circumambulation दो शब्दों से मिलकर बना है। पहला circum और दूसरा ambulation. इनमें से circum लेटिन भाषा का शब्द है जिस का हिंदी अर्थ होता है 'गोल'।

Definition of Ambulation

ambulation के हिंदी अर्थ को समझने के लिए एक बार फिर इसकी इंग्लिश में दी गई व्याख्या को समझना पड़ेगा। लिखा गया है कि 'Ambulation is the ability to walk without the need for any kind of assistance. In order to reach a patient's goal of ambulation, they may require assistance before they are able to walk around on their own. यानी निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति के लिए बिना किसी की सहायता के चलने में सक्षम बनने के लिए सहायता की आवश्यकता। 

HINDI MEANING OF PARIKRAMA

कितनी सुंदर बात है, परिक्रमा के माध्यम से हम यह प्रार्थना नहीं करते कि हम घर पर बैठे रहे और भगवान हमारी मनोकामना पूर्ण कर दें बल्कि यह प्रार्थना करते हैं कि 'मेरे आराध्य प्रभु मेरे अंदर वह क्षमता पैदा करने में सहायता करें जिसके माध्यम से मैं अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सक्षम बन जाऊं। ✒ Updesh Awasthee- Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article

मजेदार जानकारियों से भरे कुछ लेख जो पसंद किए जा रहे हैं

(general knowledge in hindi, gk questions, gk questions in hindi, gk in hindi,  general knowledge questions with answers, gk questions for kids, ) :- यदि आपके पास भी हैं कोई मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !