MP NEWS- खेल शिक्षकों की भर्ती के लिए बीपीएड संघ ने प्रदेश भर में ज्ञापन दिया

0
भोपाल
। बी.पी.एड. संघ मध्यप्रदेश के द्वारा अनर्तराश्ट्रीय योग दिवस 21 जून के अवसर पर खेल शिक्षक भर्ती मांग को लेकर प्रदेशव्यापी आंदोलन के तहत प्रदेश के सभी ब्लाॅक स्तर पर एसडीएम, तहसीलदार, नायब तीसीलदार को ज्ञापन देकर अविलम्ब खेल शिक्षक भर्ती विज्ञप्ती जारी कर खेल शिक्षक की भर्ती मांग को लेकर अवगत कराते हुए ज्ञापन दिया गया।

बीपीएड संघ के प्रदेश अध्यक्ष बंशीलाल राठौर के नेतृत्व मे खेल शिक्षक भर्ती मांग अभियान मे बीपीएड, डीपीएड, एमपीएड डिग्री डिप्लोमाधारी सैंकडो बेरोजगार शामिल है। बी.पी.एड.संघ मध्यप्रदेश प्रदेश संयोजक राधेश्याम मारू ने बताया की मध्यप्रदेश मे 2008 के बाद स्कूल शिक्षा विभाग मे खेल शिक्षकों की भर्ती नहीं हुई है और ना ही प्रशिक्षित डिग्री डिप्लोमाधारी को खेल शिक्षक पदो पर अतिथि के रूप मे नही रखा गया है। 

श्री मारू ने बताया की 2018 मध्यप्रदेश शासन के राज्यपत्र मे खेल शिक्षक भर्ती का उल्लेख होने के बाद भी खेल शिक्षक की भर्ती विज्ञप्ती आज दिनांक तक जारी नहीं की गई। बी.पी.एड.संघ मध्यप्रदेश द्वारा 22 जुन से पुनः प्रदेश व्यापी आदौलन के तहत सभी ब्लाॅक स्तर पर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम, तहसीलदार को ज्ञापन निवेदन, चेतावनी पत्र सौप रहे है, मांगे नही मानने पर अगले माह से भोपाल मे धरना प्रदर्शन आन्दौलन जैसा कदम उठाएंगें।

शासन द्वारा खेल डिग्री डिप्लोमाधारी के साथ ही सरकारी स्कूल मे पढ़ने वाले मध्यवर्गीय परिवार के बच्चे के साथ भी ये सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। विश्व स्वास्थ सगठन ने भी आज कोरोना महामारी जैसी बीमारी से निजात पाने के लिए योग और व्यायाम को अनिवार्य माना जा रह है। हजारों स्टूडेंट खेल की डिग्रीधारी आज बेरोजगार होकर बेकारगुम रहे हैं बीपीएड संघ की मुख्य मांग है कि खेल शिक्षक की भर्ती विज्ञप्ती निकाली जाना चाहिए। मध्यप्रदेश के सभी शासकियए गैर शासकिय सभी विद्यालयो में खेल विषय अनिवार्य किया जावे।

शिक्षा विभाग एव ट्रायबल विभाग मे रिक्त पढ़े पदो पर अविलम्ब खेल शिक्षको की भर्ती वर्ग एक, वर्ग दो एवं वर्ग तीन मे भर्ती की जावे। फिट इंण्डिया कार्यक्रम मे कंपनियों की जगह प्रशिक्षित खेल शिक्षको को वरीयता दी जावे। व्यावसायिक शिक्षा के अन्र्तगत शारीरिक शिक्षा विशय अनिवार्य रखते हुए कार्यरत खेल शिक्षको की सेवा अवधी बढ़ाकर नियमित किया जावे। उपरोक्त यह मांगो को लेकर पूरे प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्र के विधायको को संघ द्वारा ज्ञापन देने की शुरूआत युवादिवस के उपलक्ष्य मे की गई।

अपनी मांगो को लेकर बी.पी.एड संघ म.प्र द्वारा पुरे प्रदेश के प्रत्येक तहसील एवं जिला स्तर पर मुख्यमंत्री के नाम यह ज्ञापन दिया जा रहा है। बीपीएड संघ की मांगे नही मानने पर आगामी समय मे स्पोर्टस डिर्गी डिप्लामाधारी बेरोजगारो के लिए भोपाल में प्रदेश स्तरीय धरना प्रर्दशन कर
भूख हड़ताल जैसा आंदोलन करेगा। कोरेाना प्रोटोकाल के अनुसार प्रदेशव्यापी आंदौलन के तहत इन्दौर मंदसौर सिहोर, भोपाल एवं कई जिलो मे संभाग अध्यक्ष के मार्गददर्शन मे तहसील स्तर पर ज्ञापन दिये गये। ज्ञापन देते समय समय प्रदेश संगठनमंत्री जितेन्द्र आर्य, इन्दौर संभाग अध्यक्ष, अल्तमास कुर्रशी, जुबेर खान, अर्चना सिसोदिया आदी मौजूद थे।

23 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार


महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियां

:- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!