COLLEGE में आधी पढ़ाई ऑनलाइन होगी - EDUCATION NEWS

नई दिल्ली।
आने वाले शिक्षा सत्र में भारत के सभी सरकारी एवं प्राइवेट कॉलेजों में आधी पढ़ाई ऑनलाइन होगी और आधी ऑफलाइन। जल्द ही The University Grants Commission (UGC) की ओर से दिशा निर्देश जारी हो सकते हैं।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानी #UGC की विशेषज्ञ समिति ने विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में 40 फीसदी पाठ्यक्रम ऑनलाइन और शेष 60 प्रतिशत पाठ्यक्रम ऑफलाइन पढ़ाने का सुझाव दिया है। यह सुझाव राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के लिए बनाई गई यूजीसी की विशेषज्ञ समिति ने दिए हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले 2 सालों से भारत के सभी कॉलेजों में पढ़ाई गड़बड़ हो चुकी है। 

कोरोनावायरस के कारण परीक्षाएं कराना मुश्किल हो गया। जनरल प्रमोशन देना पड़ा। महत्वपूर्ण परीक्षाएं भी औपचारिक तौर पर आयोजित की गई। इस सारी प्रक्रिया के कारण टैलेंटेड स्टूडेंट्स को काफी नुकसान हुआ। इसलिए कुछ ऐसा तैयार किया जा रहा है ताकि विषम परिस्थितियों में भी पढ़ाई प्रभावित ना हो।

22 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !