BETUL जेलर की कोरोना से मौत के बाद जेलकर्मी व कैदियों में हड़कंप - MP NEWS

बैतूल।
मध्य प्रदेश के बैतूल जिला जेल अधीक्षक बीके कुडापे की कोरोना संक्रमण से मौत के बाद जेल प्रबंधन में हड़कंप मच गया है। जेल स्टाफ के 7 कर्मी व दो कैदियों का रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया गया। जिसमें सभी की नेगेटिव रिपोर्ट आई है। दो दिन बाद आरटी-पीसीआर टेस्ट से कराया जाएगा। तब तक सभी को क्वारेंटाइन किया गया।

जिला जेल अधीक्षक स्वर्गीय बीके कुडापे 17 अप्रैल को कोरोना संक्रमित हो गए थे। एक सप्ताह तक भर्ती रहने बाद भी वे संक्रमण से बाहर नहीं निकल पाएं। 23 अप्रैल को जिला अस्पताल में उनका निधन हो गया। 24 अप्रैल अंतिम संस्कार के बाद जेल परिसर में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर व श्रद्धांजलि दी गई। जेल प्रबंधन में अधीक्षक के संपर्क में आएं स्टाफ के 7 कर्मियों व 2 कैदी का रैपिड एंटीजन से कोरोना का टेस्ट कराया। हालांकि सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। दो दिन बाद उनका आरटीपीसीआर टेस्ट कराया जाएगा।

जेल अधीक्षक स्वर्गीय कुडापे के परिवार में पत्नी, एक बेटा व एक बेटी है। बेटा कोरोना संक्रमित हो गया है। उन्हें आइसोलेशन किया है। स्वास्थ्य में सुधार है। पत्नी और बेटी भी स्वस्थ है। बैतूल जिला जेल में अधीक्षक के प्रभार में दो दिन में दो बार बदलाव हुआ है। बीके कुडापे की मृत्यु के बाद होशंगाबाद से सहायक जेल अधीक्षक ऋतिराज दांगी को बैतूल जिला जेल का प्रभार सौंपा गया था। अगले दिन ही योगेंद्र पवार जेल अधीक्षक बनाए गए।

26 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!