ग्वालियर।मैने राज परिवार में जन्म लिया है, इसमें मेरी क्या गलती है। यह सवाल करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यदि गलती है तो मैं स्वीकार करता हूं। गौरतलब है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया 4 दिन के चुनावी दौरे पर हैं।
प्रॉपर्टी का हिसाब उन से पूछिए जो नए-नए महाराज बने हैं: कमलनाथ पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का हमला
कांग्रेस लगातार राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया की संपत्ति को लेकर सवाल उठा रही है। राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को पलटवार करते हुए कहा कि मेरी संपत्ति तो 300 साल पूर्व की है, यह सभी जानते हैं। जवाब तो उन लोगों को देना चाहिए जो नए-नए महाराज बने हैं।
कमलनाथ से पूछिए, चंद सालों में अरबों की संपत्ति कैसे अर्जित कर ली: ज्योतिरादित्य सिंधिया
राज्यसभा सदस्य सिंधिया ने शुक्रवार को ग्वालियर के जयविलास पैलेस में मीडिया से चर्चा के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने चंद सालों में करोड़ो व अरबों की संपत्ति अर्जित कर ली है, उनको इसका जवाब देना चाहिए कि यह संपत्ति कहां से आई।
09 अक्टूबर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
भोपाल समाचार: मोबाइल एप डाउनलोड करने के लिए कृपया यहां क्लिक करें Click Here