JABALPUR में मेडिकल काॅलेज के डॉक्टर्स अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, नहीं होगा इलाज - MP NEWS

जबलपुर।
बुंदेलखंड मेडिकल काॅलेज के डॉक्टर्स पर स्टेट मेडिकल काउंसिल द्वारा दिए गए नोटिस के विरोध में गुरुवार सेे प्रदेश के सभी 13 शासकीय मेडिकल काॅलेजों में टीचर्स एसोसिएशन व जूडा संगठन काम बंद रखेंगे। 

नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल काॅलेज की टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डाॅ. अश्विनी पाठक, सचिव डॉ. दीपक वरकड़े जूडा के डॉ. पंकज सिंह ने डीन को सौंपे पत्र में कहा कि बुंदेलखंड मेडिकल काॅलेज में सागर जिला प्रशासन द्वारा टीचर्स व जूडा के खिलाफ एकपक्षीय कार्यवाही की गई है। इसके विरोध में सेंट्रल मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर अनिश्चितकालीन शैक्षणिक व चिकित्सकीय काम बंद रहेगा। 

पत्र में डीन से कहा गया कि कोविड वार्ड, आईसीयू, एचडीयू व अस्पताल संचालन के लिए वे व्यवस्था कर लें। डीन डॉ. पीके कसार का कहना है कि डॉक्टर्स व जूडा को हड़ताल पर न जाने का आग्रह किया है। वहीं भोपाल से इस मामले में रास्ता निकाला गया है, संभवत: गुरुवार को हड़ताल टाली जा सकती है।

08 अक्टूबर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!