भोपाल। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ को चैतुआ कहा है। बता दें कि बुंदेलखंड क्षेत्र में ऐसे खेत मजदूर जो चैत के महीने में फसल की कटाई करने के लिए आते हैं और मौके का फायदा उठाते हुए मनमानी मजदूरी वसूल करते हैं, को "चैतुआ" कहा जाता है।
गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ जी की भूमिका 'चैतुए' के समान है जो सिर्फ चैत के महीने में ही फसल काटने के लिए गांव में नजर आते हैं उसके बाद नहीं आते। इसी तरह कमलनाथ भी सिर्फ चुनाव के समय दिखाई देते फिर गायब हो जाते हैं।
उन्होंने कहा, 'लोकतंत्र खत्म करने के लिए ही कांग्रेस पार्टी विदेशियों द्वारा बनाई गई थी। आज भी शीर्ष पर बैठे लोग खुद मूल रूप से विदेशी हैं। मुझे लगता है कि गोविंद सिंह जी गलत जगह पर गलत चीज ढूंढ़ रहे हैं। कांग्रेस में कभी भी लोकतांत्रिक मूल्य नहीं देखने को मिलेंगे।' बता दें कि 1 दिन पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं विधायक डॉक्टर गोविंद सिंह ने कांग्रेस पार्टी में लोकतंत्र पर सवाल उठाए थे।
07 अक्टूबर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
भोपाल समाचार: मोबाइल एप डाउनलोड करने के लिए कृपया यहां क्लिक करें Click Here