MP CORONA- इंदौर-भोपाल सहित सीहोर में भारी महामारी, पॉजिटिविटी रेट फिर बढ़ने लगा - UPDATE NEWS

भोपाल
। मध्य प्रदेश की शान इंदौर और राजधानी भोपाल में कोरोनावायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रशासन के तमाम प्रबंध नाकाफी साबित हो रहे हैं। किसी नए मॉडल को अप्लाई करने की जरूरत है परंतु सरकार चुनावों में व्यस्त है। दोनों शहरों में आज 650 से ज्यादा नागरिक संक्रमित पाए गए। इसके अलावा भोपाल के नजदीक सीहोर जिले में एक साथ 100 से ज्यादा संक्रमित नागरिक पाए गए हैं। बताने की जरूरत नहीं कि सैंपल जमा कराने से लेकर रिपोर्ट आने के बीच तक यह सभी 100 लोग निर्धारित औसत 1800 लोगों से मिले होंगे। यानी सीहोर को तत्काल नियंत्रित करने की जरूरत है। 

MADHYA PRADESH CORONA BULLETIN 12 OCTOBER 2020

संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं, मध्य प्रदेश द्वारा जारी कोरोनावायरस मीडिया बुलेटिन दिनांक 12 अक्टूबर 2020 (शाम 6:00 बजे तक) के अनुसार पिछले 24 घंटे में:- 
24554 सैंपल की जांच की गई।
243 सैंपल रिजेक्ट हो गए।
23076 सैंपल नेगेटिव पाए गए।
1478 सैंपल पॉजिटिव पाए गए।
21 मरीजों की मौत हो गई।
1702 मरीज डिस्चार्ज किए गए।
मध्यप्रदेश में संक्रमित नागरिकों की कुल संख्या 148298 
मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 2645 
मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस से स्वस्थ हुए नागरिकों की संख्या 130721 
12 अक्टूबर 2020 को संक्रमित नागरिकों की संख्या 14932

CORONA (COVID-19) UPDATE NEWS TODAY 12 OCTOBER 2020 

अभिनेत्री शिखा मल्होत्रा जिन्होंने दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में नर्स के रूप में फ्री में कोरोनावायरस के मरीजों की 6 महीने तक सेवा की अब खुद संक्रमण का शिकार हो गई है। सोशल मीडिया पर लोग इनके स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं। 
कोरोनावायरस संक्रमण के बीच 15 अक्टूबर से स्कूल खुलेंगे या नहीं, मध्यप्रदेश शासन ने इसकी स्थिति स्पष्ट कर दी है। प्राइमरी एवं मिडिल स्कूल नहीं खुलेंगे। हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल जिस तरह से संचालित हो रहे हैं वैसे ही होते रहेंगे। 15 नवंबर तक कोई परिवर्तन नहीं। 
कोरोनावायरस से संक्रमित 200 नागरिकों को एंबुलेंस से पहुंचाने वाले आरिफ खान की संक्रमण के कारण मृत्यु हो गई है। दिल्ली सरकार से उनके परिवार को मुआवजा एवं सरकारी नौकरी देने की मांग की जा रही है। 




12 अक्टूबर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !