JABALPUR में चाइल्ड हार्ट पेशेंट का इलाज फ्री होगा - MP NEWS

जबलपुर।
 मध्य प्रदेश जबलपुर में सत्य साईं चाइल्ड हार्ट सेंटर में हृदय विकार से पीडि़त बच्चों का नि:शुल्क इलाज किया जाएगा। इस सेंटर को चलाने वाले श्री सत्य साईं मेडिकल एण्ड हैल्थ केयर ट्रस्ट में राज्यसभा सदस्य विवेक कृष्ण तन्खा भी ट्रस्टी बनाए गए हैं। 

श्री तन्खा ने बताया कि हार्ट सेंटर का एक एक्सटेंशन सेंटर जबलपुर में भी खोला जाएगा, जो बच्चों की जाँच करके उनका इलाज इस सेंटर में कराएगा। श्री सत्य साईं मेडिकल एण्ड हैल्थ केयर ट्रस्ट ने इंदौर के एबी रोड स्थित श्री सत्य साईं विद्या विहार परिसर में नि:शुल्क ओपीडी सेंटर श्री सत्य साईं चाइल्ड हार्ट सेंटर स्थापित किया है। यहाँ हृदय रोग से पीडि़त 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का नि:शुल्क इलाज किया जाएगा। 

इसके आलावा जिन बच्चों को सर्जरी की आवश्यकता होगी, ट्रस्ट उनकी सत्य साईं हार्ट हॉस्पिटल, अहमदाबाद में नि:शुल्क सर्जरी कराएगा। वहाँ आना-जाना, ठहरना व भोजन भी नि:शुल्क होगा। पीडि़त बच्चों के परिजन पुनीत खले से मोबाइल क्रमांक 9893449813 पर संपर्क कर सकते हैं।

03 अक्टूबर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !