INDORE: दशहरा आते ही कैलाश विजयवर्गीय का चेहरा रावण जैसा होने लगता है: सज्जन सिंह वर्मा - MP NEWS

इंदौर
। मध्य प्रदेश की सांवेर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। इस दौरान रैली निकाली गई और एक आम सभा का आयोजन किया गया। पूर्व मंत्री एवं कमलनाथ के राइट हैंड सज्जन सिंह वर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जैसे-जैसे दशहरे पास आता-जाता है, कैलाश विजयवर्गीय का चेहरा रावण जैसा होने लगता है। आंखें छोटी-छोटी... नाक पकौड़ा जैसी हो जाती है।

कैलाश विजयवर्गीय ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को चुन्नू-मुन्नू कहा था

दरअसल, सांवेर में हुई सभा के दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को चुन्नू-मुन्नू कहा था। सज्जन ने इसी बयान का जवाब कांग्रेस की सभा में दिया है। सज्जन सिंह वर्मा ने कहा- विजवयर्गीय ने सांवेर में ही कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को चुन्नू-मुन्नू कहा है। जवाब तो देना ही पड़ेगा। वो कभी-कभी राहुल गांधी को पप्पू बोलते हैं। 

सुनो कैलाश तुम्हारी औकात कितनी है

सुनो कैलाश तुम्हारी औकात कितनी है। अपनों से बड़ों पर मुंह उठाकर थूकोगे तो थूक तुम्हारे ऊपर ही गिरेगा। अब अपनी कहानी मुझ से सुन लो। भूल गए जब साड़ी पहन के बाल बड़े-बड़े करके, नाक में नथुनी पहनकर, हाथ में चूड़ी पहनकर तंत्र-मंत्र करते थे। बाल बड़े कर लिए, चोटी गूंथ ली... अरे पाखंडी...।

आंखें छोटी-छोटी... नाक पकौड़ा जैसी हो जाती है

उन्होंने कहा कि अपनी बात भूल गए। मुख्यमंत्री बनने के सपने देख रहा थे। अब भाजपा ने उठाकर कहां फेंक दिया। वहां जाकर जादू करो, लेकिन वहां उससे बड़ी जादूगरनी ममता बनर्जी बैठी हुई हैं। दशहरा जैसे-जैसे पास आता है इसका चेहरा रावण जैसा होने लगता है। मैंने बहुत पास से इसे देखा है। आंखें छोटी-छोटी... नाक पकौड़ा जैसी हो जाती है।

15 अक्टूबर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!