INDORE : कांग्रेस नेता का 30 हजार लीटर केरोसिन से भरा अंडरग्राउंड टैंक मिला, राशन घाेटाले के आरोपी है - MP NEWS

इंदौर।
 मध्य प्रदेश के इंदौर शहर की महू तहसील के सबसे चर्चित 50 कराेड़ रु. के राशन घाेटाले में फरार कांग्रेस नेता माेहन अग्रवाल की बिचौली गांव के समीप जमीन पर पुलिस व प्रशासन की टीम काे अंडरग्राउंड टैंक मिला है।

इस टैंक में पुलिस काे करीब 30 हजार लीटर केरोसिन मिला। महू एसडीएम अभिलाष मिश्रा के अनुसार देर रात तक 12 हजार लीटर से ज्यादा निकाला जा चुका है। यहां करीब 30 हजार लीटर निकलेगा। कार्रवाई कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देश पर महू प्रशासन द्वारा की गई। राशन घाेटाले में फरार अग्रवाल की संपत्ति की पुलिस जांच कर रही थी। इस जांच में पुलिस काे अग्रवाल की बिचौली गांव में भी जमीन मिली थी।   

इस जमीन के बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही थी। गुरुवार काे पुलिस काे सूचना मिली कि इस जमीन पर अग्रवाल ने कंट्राेल से ब्लैक किए केरोसिन काे स्टाेर करने के लिए टैंक बना रखा है। इसके बाद पुलिस, प्रशासन व खाद्य विभाग की टीम माैके पर पहुंची व टैंक काे तलाशा।

16 अक्टूबर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !