घर के अंदर कोरोना का खतरा ज्यादा, बचने के लिए क्या करें, पढ़िए नई अमेरिकी गाइडलाइन - CDC NEW GUIDELINES for CORONA

नई दिल्ली।
कोरोनावायरस (कोविड-19) की रोकथाम के संदर्भ में अमेरिकी स्वास्थ्य एजेंसी सेंटर्स फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन की नई गाइडलाइंस जारी हुई है। नई गाइड लाइन में कहा गया है कि घर के खिड़की दरवाजे खुले रखें क्योंकि यदि घर में वेंटिलेशन नहीं होगा तो संक्रमण फैल सकता है। गाइडलाइन में यह भी कहा है कि संक्रमित व्यक्ति से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बात करने पर भी संक्रमण हो सकता है। यदि आप गाना गा रहे हैं या किसी भी कारण से आप तेज-तेज सांसे ले रहे हैं तो आपके संक्रमित होने का खतरा दूसरों से ज्यादा है।

कोरोनावायरस से बचना है तो खुले में रहे, बंद कमरे खतरनाक

इससे पहले भी कई एक्सपर्ट्स इनडोर के बजाए आउटडोर को ज्यादा सुरक्षित मानते हैं, क्योंकि यहां हवा का सर्कुलेशन बेहतर होता है। सीडीसी के मुताबिक, वैज्ञानिकों का मानना है कि कोविड 19 मरीज के मुंह से निकले छोटे ड्रॉपलेट्स और कण दूसरों को संक्रमित करने के लिए मजबूत हो जाते हैं। अब जब खराब वेंटिलेशन वायरस फैलने का कारण बन गया है, तो हमें भी घर में हवा के बहाव को लेकर विचार करने की जरूरत है।

घर में वेंटिलेशन का मतलब क्या है?

अमेरिका के एनर्जी विभाग के अनुसार, वेंटिलेशन का मतलब है बाहर की हवा से अंदर की हवा को बदलना। वायरस के अलावा अगर बेहतर वेंटिलेशन नहीं है, तो इससे घर को भी नुकसान पहुंचता है। साथ ही घर में स्टोव से निकलने वाली गैस आपके स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल सकती हैं। होम वेंटिलेशन के तीन तरह के होते हैं।

घर में नेचुरल वेंटीलेशन क्या होता है

इस तरह के वेंटिलेशन में हवा अनियंत्रित होकर खिड़की, दरवाजे या दरारों से घर के अंदर आती है। इनडोर हवा को बाहर की ताजा हवा से बदलने का यह सबसे आम तरीका माना जाता है। साथ ही यह तरीका अब भी कई पुराने घरों में इस्तेमाल हो रहा है।

स्पॉट वेंटिलेशन क्या होता है, कैसे करते हैं

स्पॉट वेंटिलेशन का इस्तेमाल आमतौर पर दूसरे तरीकों के साथ किया जाता है। इसके अलावा इस तरीके का उपयोग प्राकृतिक वेंटिलेशन को बेहतर बनाने में किया जा सकता है। स्पॉट वेंटिलेशन में नमी और प्रदूषण को हटाने के लिए हवा के बहाव को एग्जॉस्ट पंखों की मदद से कंट्रोल किया जाता है। 

होल हाउस वेंटिलेशन क्या होता है, कैसे करते हैं

अगर आपके घर में वेंटिलेशन के दोनों ही तरीके काम नहीं आ रहे हैं तो आपको होल हाउस वेंटिलेशन पर विचार करना चाहिए। इसके तहत घर से बासी हवा को बाहर करने और ताजी हवा को अंदर लाने के लिए एक से ज्यादा पंखों और डक्ट सिस्टम का उपयोग किया जा सकता है। होल हाउस वेंटिलेशन पूरे घर में नियंत्रित और एक समान वेंटिलेशन देता है। 

परिवार को सुरक्षित रखने के लिए वेंटिलेशन कैसे बढ़ाएं

अमेरिका की एनवायरमेंटल प्रोटेक्शन एजेंसी के मुताबिक, घर के अंदर हवा की क्वालिटी को बेहतर करने का सबसे अच्छा तरीका वेंटिलेशन है। हालांकि, यह उपाय भी हमें कोविड से पूरी तरह बचाने के लिए काफी नहीं है। एजेंसी के अनुसार, अगर घर में वेंटिलेशन को बेहतर बनाना चाहते हैं, तो घर की खिड़कियों को खोल दें और ऐसे एयर कंडीशनर का इस्तेमाल करें, जो बाहर की हवा को अंदर खींचता हो। इसके अलावा अगर मुमकिन हो तो बाथरूम में लगे पंखे का उपयोग करते रहें।

घर में एयर क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए क्या करें

रात में सोते वक्त खिड़कियों को थोड़ा सा खोलकर सोना फायदेमंद हो सकता है। इससे आपके कमरे में हवा की क्वालिटी सुधरेगी और इसके साथ ही नमी कम होगी। गर्मियों में यह तरीका ह्यूमिडिटी को कम करेगा, लेकिन सर्दियों में इस उपाय को लेकर थोड़ा सतर्क रहें। क्योंकि हो सकता है कि आप वेंटिलेशन के कारण अंदर की गर्म हवा को बाहर कर दें।

दीवारों पर वेंट लगाएं: घर में वेंटिलेशन को बेहतर बनाने के एक और तरीका है वेंट लगाना। इसके साथ आप खास वेंटिलेशन के लिए ही बना पंखों का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह तरीका आपको घर में मौजूद नमी और खराब हवा से निजात दिलाएगा। इसके अलावा बाथरूम और किचन में भी वेंटिलेशन का खास ख्याल रखें। इन जगहों पर ही सबसे ज्यादा नमी और खराब हवा तैयार होती है। इन जगहों पर खराब हवा को बाहर करने और ताजी हवा को अंदर लाने में एग्जॉस्ट पंखे मददगार हो सकते हैं। 

घर के अंदर पौधे: 

घर के अंदर मौजूद बुरी हवा से लड़ने में पौधे बड़ा हथियार साबित हो सकते हैं। इसके अलावा ये घर की खूबसूरती को भी बढ़ाते हैं। घर में मौजूद पंखे अंदर हवा के फ्लो को बेहतर करेंगे और इनके साथ मिलकर पौधे भी हवा की क्वालिटी को सुधारेंगे। ये पौधे घर के अंदर कार्बन डाय ऑक्साइड के स्तर, नुकसान पहुंचाने वाले टॉक्सिन्स को भी कम करेंगे। 

क्या एयर प्यूरिफायर घर के भीतर से कोरोनावायरस को बाहर फेंक सकता है

अगर आप चाहें तो घर में एयर प्यूरिफायर लगाना बेहतर उपाय हो सकता है। हालांकि, यह थोड़ा खर्चीला है। एक अच्छी डिवाइस आपके घर में मौजूद हवा को बेहतर बना सकती है। जब भी किसी डिवाइस को खरीदने के बारे में सोचें तो पहले थोड़ी रिसर्च जरूर कर लें। एक्सपर्ट्स के ब्लॉग इसमें आपकी मदद करेंगे।

08 अक्टूबर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !