मेहगांव में उमा भारती की आम सभा फ्लॉप, बिना भाषण दिए वापस लौटीं

भिंड।
मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनाव के तहत मेहगांव विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी की स्टार प्रचारक उमा भारती की आम सभा पूरी तरह से फ्लॉप हो गई। उन्हें सुनने के लिए 200 लोग भी नहीं आए। खाली कुर्सियां देख तिलमिलाईं उमा भारती बिना भाषण दिया वापस लौट गईं।

मंच से जनता को संबोधित नहीं किया, आयोजकों पर नाराजगी जताई

पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती बुधवार को मेहगांव विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी ओपीएस भदौरिया के समर्थन में सभा करने पहुंची थीं लेकिन परमिशन ना मिलने की वजह से उनका हेलीकॉप्टर सभा स्थल से 25 किलोमीटर दूर मेहगांव में उतरा, जिसके चलते नुंहड़ गांव में सभा स्थल पर मंच पर पहुंचते ही उन्होंने अपनी नाराजगी संचालकों पर जाहिर की।

बीजेपी नेता उमा भारती का गुस्सा उस वक्त और भड़क गया, जब  सभा में 200 लोगों की भी भीड़ नहीं जुटी। कार्यक्रम में जनता ना होने ओर खाली पड़ी कुर्सियां देख उनकी नाराजगी बढ़ गई। उन्होंने मंच से ही संचालकों पर अपनी नाराजगी जाहिर की और बिना भाषण दिए रवाना हो गई।

उमा भारती की नाराजगी सुनिए, वीडियो


29 अक्टूबर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!