नई दिल्ली। फिल्म प्रोड्यूसर करण जौहर से पंगा के कारण आकर्षण का केंद्र बनी कंगना रनौत अब जो सामने आता है उससे पंगा ले लेती है। मुंबई में शिवसेना से तनातनी के बाद अब बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की पत्नी श्रीमती जया बच्चन से भिड़ गई है।
जया बच्चन और कंगना रनौत के बीच क्या विवाद है
श्रीमती जया बच्चन राज्यसभा सदस्य है। जया बच्चन ने बॉलीवुड में ड्रग रैकेट का आरोप लगाने वालों के लिए संसद में कहा था कि ये लोग जिस थाली में खाते हैं उसी छेद करते हैं। संसद के भीतर दिए गए इस बयान पर कंगना रनौत ने सोशल मीडिया के जरिए सवाल उठाए हैं। कंगना ने उनसे पूछा है कि अगर उनके बेटे अभिषेक और बेटी श्वेता के साथ ऐसा होता तो क्या तब भी वो यही बयान देतीं।
कंगना रनौत की पहचान बदल रही है
भारत में अब तक लोग कंगना रनौत को एक उच्च श्रेणी की कलाकार मानते थे परंतु पिछले कुछ दिनों में कंगना रनौत की पहचान बदल रही है। उनके बयानों एवं गतिविधियों को राजनीति से प्रेरित बताया जा रहा है। पिछले दिनों उनके परिधान उनकी बदलती पहचान की तरफ इशारा करते हुए दिखाई दिए। भारत में कुछ लोग कंगना राणावत को एक पार्टिकल पर्सन मानने लगे हैं।