INDORE: फीस के तनाव में 10th के स्टूडेंट ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया / MP NEWS

इंदौर।
पुलिस थाना लसूडिया के अंतर्गत महालक्ष्मी नगर में 15 साल के एक लड़के ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह दसवीं कक्षा में पढ़ता था। उसके लोकल गार्जियन जो रिश्ते में उसके जीजाजी हैं, ने बयान दिया है कि स्कूल की तरफ से फीस के लिए बार-बार दबाव बनाया जा रहा था। घटना के ठीक पहले स्कूल से फोन आया था। फोन डिस्कनेक्ट होने के बाद स्टूडेंट अपने कमरे में चला गया और फांसी लगा ली।

मुरैना कि किसान का बेटा था हरेंद्र, इंदौर पढ़ने आया था

लसूड़िया पुलिस के अनुसार, घटना सोमवार रात साढ़े 8 बजे महालक्ष्मी नगर की है। यहां रहने वाले हरेंद्र सिंह पिता रणवीर सिंह गुर्जर निवासी महालक्ष्मी नगर है। यह मूल रूप से मुरैना का रहने वाला था। माता-पिता किसान हैं। परिवार में एक बड़ा भाई है। हरेंद्र जीजा दिलीप सिंह गुर्जर के साथ रहता था। उन्होंने बताया कि वह बाॅम्बे हॉस्पिटल के पास स्थित ग्रीन फिल्ड स्कूल में 10वीं का छात्र था। उसे सप्लीमेंट्री आई थी तभी से तनाव में रह रहा था। 

10वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा नहीं हुई थी, 11वीं क्लास के लिए फीस मांगी जा रही थी

कुछ दिन से उसे स्कूल से लगातार फोन और मैसेज फीस जमा करने के लिए आ रहे थे। 7 हजार रुपए की इंस्टॉलमेंट भरनी थी। 7 अगस्त को वह 300 रुपए सप्लीमेंट्री की सितंबर माह में होने वाली परीक्षा के लिए भरकर आया था। इसके बाद भी उसकी स्कूल की मैडम ने कई बार मुझे भी फीस भरने के लिए कहा और ये धमकी भी दी। की यदि फीस जमा नहीं की तो न तो सप्लीमेंट्री की परीक्षा दे सकेगा ना ही एडमिशन बना रहेगा। उसे टीसी दे दी जाएगी।

मात्र 1 घंटे में स्कूल की तरफ से फीस के लिए दो बार फोन आया

जीजा ने बताया कि वे परदेशीपुरा में एक वाइन शॉप पर काम करते हैं। सोमवार दोपहर को 1:24 बजे और फिर 1:46 बजे स्कूल से फीस जमा करने के लिए उसे मैसेज और काल भी आए थे। स्कूल की मैडम से मैंने बात कर 3000 जमा करने को भी कहा, लेकिन वे पूरी फीस जमा करने के लिए दबाव बना रही थी। 

स्कूल की मैडम से बात करने के बाद कमरे में गया और फांसी लगा ली है

मैडम से बात करने के बाद वह कमरे में चला गया था। शाम 6 बजे इसकी बहन रविशा ने 6 साल के बेटे को मामा को लाने के लिए कहा तो कमरे का दरवाजा नहीं खोला। वह ऊपर आई तो कमरे से कोई जवाब नहीं आया। उसने कमरे के रोशनदान से झांका तो पंखे से उसे लकटा था। बहन की चीख सुन आस-पास के लोग आए और मुझे सूचना दी। जीजा ने बताया कि रात साढ़े 8 बजे बांबे हॉस्पिटल लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। 

इन्वेस्टिगेशन में स्कूल मैनेजमेंट से पूछताछ करेंगे: इंदौर पुलिस

एएसआई धर्मेंद्र सरगैय्या ने कहा कि अभी मर्ग कायम किया है। बालक के कमरे की तलाशी ली जाएगी। कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। आत्महत्या के पीछे परिजन ने स्कूल फीस के लिए परेशान करने की बात कही है। स्कूल प्रबंधन को बयान के लिए बुलाकर जांच करेंगे। अभी कोई ठोस कारण नहीं बता सकते।

हमने तो कंपाटमेंट में अपेयर होने के लिए फोन किए थे, फीस के लिए नहीं: The New Green Field HS School 

न्यू ग्रीन फील्ड हायर सेकेंडरी स्कूल के हेड एडमिनिस्ट्रेशन रौनक मित्तल ने कहा कि छात्र हरेंद्र की फीस को लेकर जो भी स्कूल प्रबंधन पर आरोप लगाए हैं वे गलत हैं। हरेंद्र की सालभर की फीस हमारे पास जमा है। इसे 10वीं में साइंस सब्जेक्ट में सप्लीमेंट्री थी। हमारे यहां से कल ये बोलने के लिए फोन गया था कि सीबीएसी के लिए कंपाटमेंट अपेयर होने के लिए इनरोलमेंट करवाना होता है। वह करवा ले। वहीं, सप्लीमेंट्री के कंपाटमेंट की परीक्षा के लिए 300 रुपए की फीस भी ये जमा करवा चुका था। उसे तो बस ऑनलाइन क्लास में बैठने की तैयारी रखने के लिए फोन किए थे। अभी वह 11वीं में प्रमोट ही नहीं हुआ है, तो फीस क्यों लेंगे। 10वीं की फीस तो उसकी भरी थी।

01 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

ज्योतिरादित्य सिंधिया को पता ही नहीं मुख्यमंत्री ने बिजली बिल मामले में क्या किया
9 वोल्ट की बैटरी से 9 वाट का LED बल्ब कितनी देर तक जलेगा
नवजात शिशु की मुट्ठी बंद क्यों रहती है, क्या उसमें सचमुच भाग्य छुपा होता है
मध्यप्रदेश में 10+2 स्कूल खुलेंगे, प्राइमरी और मिडिल बंद रहेंगे, आदेश जारी
इंदौर के खजराना में ताजिए निकाले, इंस्पेक्टर सस्पेंड, ताजिया वालों के खिलाफ रासुका
BF ने शादी से मना किया, रेप केस दर्ज / लड़का बोला ब्लैकमेल कर रही है
ज्योतिरादित्य सिंधिया मुश्किल में: हाईकोर्ट ने निर्वाचन रद्द करने का नोटिस भेजा
भोपाल में मोती महल भरभरा के गिरा, 30 से ज्यादा कारें दबी
कर्मचारियों के थोकबंद रिटायरमेंट का प्लान, सर्कुलर जारी
गर्मी के पसीने और और व्यायाम के पसीने में क्या अंतर है
भारतीय ट्रेनों में एसी कोच बीच में क्यों होता है
मध्यप्रदेश में रविवार का लॉकडाउन समाप्त: गृहमंत्री
अनलॉक-4: दुर्गा प्रतिमा स्थापना होगी, कलेक्टर क्या मुख्यमंत्री भी लॉकडाउन नहीं कर सकते
जबलपुर में पत्नी ने रॉड मारकर हत्या की, भाई ने शव ठिकाने लगाया
रोऊंगा नहीं; कहीं से भी लाना पड़े, पैसा ले आऊंगा: सीएम शिवराज सिंह
कमलनाथ ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को 212 करोड रुपए की सरकारी जमीन ₹100 में दी थी
प्रणब मुखर्जी: मध्यप्रदेश में 7 दिन का राजकीय शोक
उज्जैन के होटल नटराज में छात्रा की हत्या, BF के साथ आई थी
ग्वालियर वाले रेल अफसर की बेटी ने माँ-भाई को गोली मारी, शीशे पर लिखा डिस्क्वालीफाइड ह्यूमन
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !