मध्य प्रदेश कोरोना: रिकॉर्ड 32 मौतों के साथ संक्रमितों की संख्या 65000 के पार / MP CORONA UPDATE NEWS

भोपाल। मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह सरकार द्वारा फोकस चेंज करने के बाद कोरोनावायरस संक्रमण की स्थिति लगातार गंभीर होती जा रही है। आज की सरकारी रिपोर्ट में पॉजिटिविटी रेट 7% से अधिक और मरने वालों की संख्या 32 है। हालात कितने खराब हो रहे हैं इस बात का अंदाजा सिर्फ इससे लगाया जा सकता है कि संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं ने 6:30 पर जारी होने वाली रिपोर्ट 8:00 बजे जारी की। सोमवार को 9:14 बजे  जारी की गई थी। इतना समय तभी लगता है जब सरकारी महकमे में घबराहट बढ़ने लगती है। 

MADHYA PRADESH CORONA BULLETIN 01 SEPTEMBER 2020

संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं, मध्य प्रदेश द्वारा जारी कोरोनावायरस मीडिया बुलेटिन दिनांक 01 सितंबर 2020 (शाम 6:00 बजे तक) के अनुसार पिछले 24 घंटे में:- 
20850 सैंपल की जांच की गई।
109 सैंपल रिजेक्ट हो गए।
19325 सैंपल नेगेटिव पाए गए।
1525 सैंपल पॉजिटिव पाए गए।
32 मरीजों की मौत हो गई।
1335 मरीज डिस्चार्ज किए गए।
मध्यप्रदेश में संक्रमित नागरिकों की कुल संख्या 65490 
मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 1426 
मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस से स्वस्थ हुए नागरिकों की संख्या 49992 
01 सितंबर 2020 को संक्रमित नागरिकों की संख्या 14072 
01 सितंबर 2020 को मध्यप्रदेश में संक्रमित इलाकों की संख्या 5454 

कोरोनावायरस से संबंधित आज की खास बातें 

भारतीय जनता पार्टी की महिला नेता एवं सीधी से सांसद श्रीमती रीति पाठक का कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया। 
इंदौर में कोविड सेंटर अरविंदो अस्पताल के सभी 1000 बिस्तर फुल हो चुके हैं। 
ग्वालियर की स्थिति इंदौर से भी गंभीर हो गई है। 
मात्र 24 घंटे में 32 लोगों की मौत, निश्चित रूप से गंभीर चिंता का विषय है।



01 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

ज्योतिरादित्य सिंधिया को पता ही नहीं मुख्यमंत्री ने बिजली बिल मामले में क्या किया
9 वोल्ट की बैटरी से 9 वाट का LED बल्ब कितनी देर तक जलेगा
नवजात शिशु की मुट्ठी बंद क्यों रहती है, क्या उसमें सचमुच भाग्य छुपा होता है
मध्यप्रदेश में 10+2 स्कूल खुलेंगे, प्राइमरी और मिडिल बंद रहेंगे, आदेश जारी
इंदौर के खजराना में ताजिए निकाले, इंस्पेक्टर सस्पेंड, ताजिया वालों के खिलाफ रासुका
BF ने शादी से मना किया, रेप केस दर्ज / लड़का बोला ब्लैकमेल कर रही है
ज्योतिरादित्य सिंधिया मुश्किल में: हाईकोर्ट ने निर्वाचन रद्द करने का नोटिस भेजा
भोपाल में मोती महल भरभरा के गिरा, 30 से ज्यादा कारें दबी
कर्मचारियों के थोकबंद रिटायरमेंट का प्लान, सर्कुलर जारी
गर्मी के पसीने और और व्यायाम के पसीने में क्या अंतर है
भारतीय ट्रेनों में एसी कोच बीच में क्यों होता है
मध्यप्रदेश में रविवार का लॉकडाउन समाप्त: गृहमंत्री
अनलॉक-4: दुर्गा प्रतिमा स्थापना होगी, कलेक्टर क्या मुख्यमंत्री भी लॉकडाउन नहीं कर सकते
जबलपुर में पत्नी ने रॉड मारकर हत्या की, भाई ने शव ठिकाने लगाया
रोऊंगा नहीं; कहीं से भी लाना पड़े, पैसा ले आऊंगा: सीएम शिवराज सिंह
कमलनाथ ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को 212 करोड रुपए की सरकारी जमीन ₹100 में दी थी
प्रणब मुखर्जी: मध्यप्रदेश में 7 दिन का राजकीय शोक
उज्जैन के होटल नटराज में छात्रा की हत्या, BF के साथ आई थी
ग्वालियर वाले रेल अफसर की बेटी ने माँ-भाई को गोली मारी, शीशे पर लिखा डिस्क्वालीफाइड ह्यूमन

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !