कांग्रेस में राहुल और सोनिया गांधी समर्थकों के बीच तनातनी, दलित अध्यक्ष की तैयारी / CONGRESS NEWS

नई दिल्ली। भारत की कांग्रेस पार्टी में उस मुद्दे पर खुली लड़ाई शुरू हो गई जिसके कारण पार्टी के कई युवा नेता इस्तीफा देकर जा चुके हैं। राहुल गांधी समर्थकों ने हल्ला बोल शुरू कर दिया है। दबी जुबान में बताया जा रहा है कि सोनिया गांधी अध्यक्ष पद छोड़ने को तैयार हैं। इधर दक्षिण भारत के ताकतवर कांग्रेस नेताओं के ग्रुप की तरफ से खबर आ रही है कि यदि गांधी परिवार से कोई अध्यक्ष नहीं बन पाता तो दलित नेता को कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाएगा। 

सोनिया गांधी समर्थक कौन है 

सोनिया गांधी समर्थकों में लगभग सभी के सभी वरिष्ठ कांग्रेस नेता हैं जिन्हें ना केवल राजनीति का बल्कि गांधी परिवार से संबंधों का भी पुराना अनुभव है। ऐसे सभी कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के नेतृत्व में खुद को कंफर्टेबल फील करते हैं। कहा तो यह भी जाता है कि इन नेताओं के फैसलों पर बिना किसी सवाल जवाब के सोनिया गांधी के ग्रीन सिग्नेचर मिल जाते हैं। 2014 के बाद हुए तमाम विधानसभा चुनावों में सोनिया गांधी समर्थक कांग्रेस नेता पूरे भारत में प्रभावशाली पदों पर दिखाई दिए हैं। कहा तो यह भी जाता है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की हार का कारण वही नेता है जो सोनिया गांधी के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। 

राहुल गांधी समर्थक कौन है 

भारत के सभी राज्यों में कांग्रेस पार्टी के ज्यादातर युवा नेता राहुल गांधी समर्थक है। यह लोग समय के साथ कांग्रेस पार्टी में बदलाव चाहते हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में इन नेताओं ने अच्छी तैयारी की थी परंतु शायद इन्हें कांग्रेस पार्टी के ही दूसरे कुछ नेताओं की साजिश का पता नहीं था। अनुभवहीन होने के कारण राहुल गांधी भितरघात का शिकार हुए और हताशा एवं आक्रोश में आकर कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे बैठे। इसके बाद जैसे पार्टी के सभी प्रमुख पदों पर राहुल गांधी समर्थकों को हटाकर कांग्रेस पार्टी की बुजुर्ग की टीम ने कब्जा कर लिया। वर्तमान में राहुल गांधी की टीम के कई युवा नेता साजिशकर्ताओं का शिकार होकर कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं।

24 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

इंदौर की लड़की से लंदन वाले BF ने गिफ्ट के नाम पर 4 लाख रूपये ठग लिए
चेक बाउंस होने पर क्या कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं, क्या थाने में FIR लिखवा सकते हैं
सोयाबीन में पीला मोजेक पर नियंत्रण के लिए क्या करें
रसोई गैस सिलेंडर में आग लग जाए तो क्या करें, यहां पढ़िए, हमेशा ध्यान रखिए
दुनिया के सबसे धनवान लोगों की कुर्सी किस लकड़ी से बनी होती है, यहां पढ़िए
क्या हम अपने मकान को स्मार्ट होम बना सकते हैं, पढ़िए क्या चेंज कर सकते हैं
इंदौर में BF संग लिव इन में रह रही लड़की ने सुसाइड किया, प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज
क्या आपको सुरक्षा के लिए दूसरे पर हमला करने का हक है, पढिए कानून क्या कहता है
जबलपुर में GF से मिलने पहुंचे युवक को मोहल्ले वालों ने पीट-पीटकर अधमरा कर डाला
जबलपुर में अस्पताल से कूदकर आत्महत्या कर रहे कोविड-19 मरीज को बचाया
मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कोरोना पॉजिटिव, कल ही सैंकड़ों कर्मचारियों से मिले थे
ग्वालियर के वीर जयभान सिंह पवैया अब महाराजा ज्योतिरादित्य सिंधिया की शरण में

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!