SBI के 4 कर्मचारी सहित 64 नए कोरोना पॉजिटिव मिले / BHOPAL NEWS

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 64 नए मामले सामने आए हैं। अब राजधानी में संक्रमितों की संख्या 3417 हो गई है। इनमें से 2577 व्यक्ति स्वस्थ होकर घर पहुंच चुके हैं। अब जिले में इस महामारी के कारण अब तक 116 लोगों की मौत हो चुकी है।   

शुक्रवार को मिले मामलों में तीन अरेरा कालोनी, इब्राहिमगंज में एक, सीआरपीएफ के दो जवान, स्टेट बैंक आफ इंडिया के लोकल हेड ऑफिस के चार कर्मचारी और हमीदिया अस्पताल और जहांगीराबाद में एक-एक मरीज मिला है। भोपाल में इब्राहिमगंज को 12 जुलाई यानि रविवार सुबह से 19 जुलाई की रात तक के लिए टोटल लॉकडाउन कर दिया गया है। यहां पर रविवार से आवश्यक चीजों की सप्लाई भी नगर निगम करेगा। वहीं भोपाल में 742 कोरोना संक्रमितों का अस्पताल, क्वारेंटाइन सेंटर और होम आइसोलशन में इलाज चल रहा है। कोरोना से संक्रमित 36 लोगों को स्वस्थ होने पर आज अस्पताल से छुट्टी दी गई है। 

राजधानी भोपाल में शुक्रवार को चौकसे नगर करौंद में एक, कटरा हिल्स से एक, बावड़िया कला में तीन, लखेरापुरा क्षेत्र से तीन और जीएसी से तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन सभी लोगों को सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। भोपाल कलेक्टर आज एडवाइजरी जारी कर सकते हैं। कलेक्टर ने बताया कि इस क्षेत्र में लागातर बढ़ते कोविड संक्रमण और मास्क नहीं लगाने, सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने, बिना काम के सार्वजनिक जगहों पर घूमने के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिससे क्षेत्र की जनता को संक्रमण से बचाने के लिए टोटल लॉकडाउन का निर्णय लिया गया है।


10 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

भोपाल का एक इलाका 12 से 19 जुलाई तक लॉकडाउन
इंदौर में 17 साल छोटे बॉयफ्रेंड ने 45 साल की ब्यूटी पार्लर संचालिका की हत्या की
संदेशवाहक कबूतर प्राप्तकर्ता का पता कैसे खोज लेते थे, पढ़िए मजेदार रहस्य की बात
शिवराज सिंह फेल: बाबूलाल गौर को हटाना और कमलनाथ सरकार गिराना, में अंतर समझना चाहिए था
भोपाल में होटल, कार्यालय, दुकान व धर्मस्थल को बंद किया जाएगा: कलेक्टर
साबुन कई कलर्स में आते हैं लेकिन उनका झाग हमेशा सफेद क्यों होता है
भोपाल में माँ ने BF से चैटिंग करने मना किया तो इंपीरियल हारमनी की छठवीं मंजिल से कूदी छात्रा, मौत
भाषणबाजी में माहिर शिवराज सिंह, गुटबाजी में फंसकर रह गए
विकास दुबे ने गन पॉइंट पर रिचा से लव मैरिज की थी
यदि कोई मर्जी के बिना नशीली या जहरीली चीज खिला दे तो क्या उसके खिलाफ भी FIR हो सकती है, पढ़िए
मध्यप्रदेश में सरकारी यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं की तारीख तय, राजनीति फुलस्टॉप
मध्य प्रदेश कोरोना: 38 जिलों में 10 से ज्यादा एक्टिव केस, 4 जिले खतरे में
मंत्री तुलसी सिलावट के खिलाफ राज्य महिला आयोग में शिकायत
कैलाश विजयवर्गीय: कार्यकर्ताओं को मोटिवेट करने आए थे, दर्द बयां करके चले गए
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!