मध्यप्रदेश में सरकारी यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं की तारीख तय, राजनीति फुलस्टॉप / MP NEWS

भोपाल। मध्यप्रदेश में सरकारी यूनिवर्सिटी से संबद्ध प्राइवेट और सरकारी कॉलेजों में परीक्षाओं के लिए लास्ट डेट फाइनल कर दी गई है। उच्च शिक्षा विभाग ने सभी कुलपतियों को टाइम टेबल बनाने के आदेश दिए हैं। अनुमान है कि अगस्त में टाइम टेबल की घोषणा होगी और सितंबर में परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। इससे पहले मध्यप्रदेश में कॉलेज परीक्षाओं को लेकर काफी राजनीति हुई। कुछ स्टूडेंट्स ने कोरोनावायरस के नाम पर जनरल प्रमोशन की मांग की, उपचुनाव में वोट और छात्रों के एक बड़े दल के बीच लोकप्रियता के लालच में आकर कुछ नेताओं ने इस मांग का समर्थन किया। चुनावी दबाव में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल के फैसले को पलटते हुए जनरल प्रमोशन की घोषणा कर दी लेकिन UGC- विश्वविद्यालय अनुदान आयोग किसी भी प्रकार की राजनीति से प्रभावित नहीं हुआ और उसने परीक्षाएं कराने का आदेश जारी कर दिया।

मध्यप्रदेश में कॉलेज परीक्षाओं को लेकर राजनीति क्यों हुई

पहले राज्यपाल महोदय ने निर्णय लिया था कि किसी भी कक्षा में जनरल प्रमोशन नहीं दिया जाएगा। एक कक्षा से अगली कक्षा में जाने के लिए परीक्षा देना अनिवार्य होगा। सोशल मीडिया पर जब छात्रों ने परीक्षा का विरोध किया और कांग्रेस पार्टी के कुछ नेताओं ने इस मामले में राजनीति शुरू कर दी तो उपचुनाव में नुकसान ना हो इसलिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनरल प्रमोशन की घोषणा कर दी। मामले की गंभीरता समझने वाले लोगों ने जब जनरल प्रमोशन का विरोध किया तो यह जोड़ा गया कि परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा परंतु छात्रों के पास दोनों विकल्प होंगे। वे चाहे तो जनरल प्रमोशन ले सकते हैं या फिर परीक्षा दे सकते हैं लेकिन अब आयोग के कारण सरकार ने एक बार फिर अपना फैसला पलटते हुए परीक्षा कराने का निर्णय लिया है।

कुलपतियों को टाइम टेबल बनाने के आदेश

आयोग की नई गाइडलाइन का पूरी तरह पालन किया जाएगा। गाइडलाइन के अनुसार सितंबर में परीक्षाएं आयोजित कराई जाएंगी। इस मामले में कुलपतियों को परीक्षा कराने की तैयारी करने के आदेश देने के साथ ही टाइम टेबल तैयार करने के आदेश दिए गए हैं। इसके बाद सरकार और राजभवन से टाइम टेबल का अनुमोदन कराकर परीक्षाएं आयोजित कराई जाएंगी।- अनुपम राजन, प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा विभाग

09 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

भोपाल में होटल, कार्यालय, दुकान व धर्मस्थल को बंद किया जाएगा: कलेक्टर
इंदौर में 17 साल छोटे बॉयफ्रेंड ने 45 साल की ब्यूटी पार्लर संचालिका की हत्या की
साबुन कई कलर्स में आते हैं लेकिन उनका झाग हमेशा सफेद क्यों होता है
मेष, मकर और कुंभ राशि वालों के लिए विशेष उपाय, ध्यान से पढ़िए
RGPV EXAM DATE घोषित, UGC की गाइडलाइन के बाद परीक्षा कराने का फैसला
शिवराज सिंह फेल: बाबूलाल गौर को हटाना और कमलनाथ सरकार गिराना, में अंतर समझना चाहिए था
चुम्बक केवल लोहे को ही क्यों खींचता है, पीतल, सोना या चांदी भी तो धातु हैं
संदेशवाहक कबूतर प्राप्तकर्ता का पता कैसे खोज लेते थे, पढ़िए मजेदार रहस्य की बात
यदि कोई मर्जी के बिना नशीली या जहरीली चीज खिला दे तो क्या उसके खिलाफ भी FIR हो सकती है, पढ़िए
विकास दुबे ने गन पॉइंट पर रिचा से लव मैरिज की थी, जान बचाने रिचा का परिवार UP से MP आ गया
विधायकों ने पार्टी छोड़ने से पहले कमलनाथ को बहुत समझाया था: शिवराज सिंह चौहान
रीवा को मंत्री पद नहीं मिला तो क्या एशिया की सबसे बड़ी सौर ऊर्जा परियोजना मिल गई
भोपाल में गाय के साथ दुष्कर्म करने वाला साबिर अली गिरफ्तार
इंदौर में एक ही परिवार के 27 कोरोना पॉजिटिव मिले, पूरा मोहल्ला सील
कैलाश विजयवर्गीय: कार्यकर्ताओं को मोटिवेट करने आए थे, दर्द बयां करके चले गए

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !