विकास दुबे की गिरफ्तारी से संबंधित टॉप टेन लेटेस्ट न्यूज़ / VIKAS DUBEY ARREST LATEST NEWS

भोपाल। उत्तर प्रदेश पुलिस के करीब डेढ़ लाख कर्मचारी जिस विकास यादव को दिन-रात ढूंढ रहे थे उसे मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में महाकाल मंदिर के सिक्योरिटी गार्ड और होमगार्ड ने मिलकर गिरफ्तार कर लिया। इस गिरफ्तारी के साथ ही राजनीति तेज हो गई है। गिरफ्तारी के मात्र 2 घंटे में देश के कई बड़े नेताओं के बयान सामने आ चुके हैं। हम आपको क्यों विकास की गिरफ्तारी से संबंधित सभी प्रमुख समाचारों को एक साथ प्रस्तुत कर रहे हैं:-

मैं विकास दुबे की गिरफ़्तारी या सरेंडर की न्यायिक जॉंच की मॉंग करता हूँ: दिग्विजय सिंह

मध्यप्रदेश में कांग्रेस के सबसे शक्तिशाली नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि 'मैं शिवराज जी से विकास दुबे की गिरफ़्तारी या सरेंडर की न्यायिक जॉंच की मॉंग करता हूँ। इस कुख्यात गेंगस्टर के किस किस नेता व पुलिसकर्मियों से सम्पर्क हैं जॉंच होना चाहिए। विकास दुबे को न्यायिक हिरासत में रखते हुए इसकी पुख़्ता सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए ताकि सारे राज़ सामने आ सकें

विकास दुबे ने फर्जी आईडी कार्ड के जरिए राजस्थान के रास्ते उज्जैन में प्रवेश किया था

पता चला है कि उत्तर प्रदेश से फरार हुआ विकास दुबे, पॉल नाम के फर्जी आईडी कार्ड के जरिये, कोटा के रास्ते गाड़ी से उज्जैन पहुंचा था। एक कार क्रमांक यूपी32 KS 1104 बरामद हुई है। कहा जा रहा है कि किसी कार के माध्यम से विकास दुबे मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में आया था।

सीएम शिवराज सिंह ने मप्र पुलिस को बधाई दी

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा आज सुबह उज्जैन में त्वरित कार्रवाई कर उत्तरप्रदेश निवासी दुर्दान्त अपराधी विकास दुबे को पकड़कर गिरफ्तार किये जाने पर उज्जैन एवं प्रदेश पुलिस को बधाई दी है।

कमलनाथ ने गृहमंत्री का नाम लिखा

मप्र कांग्रेस कमेटी ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हेंडल पर लिखा है 'गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा यूपी चुनाव में कानपुर के प्रभारी थे, और अभी उज्जैन के प्रभारी हैं।' क्योंकि इसमें किसी नेता का नाम नहीं है अत: यह बयान प्रदेश अध्यक्ष श्री कमलनाथ की ओर से माना जाएगा। 

ये वो हैं जो सेना और पुलिस का मनोबल गिराने का काम करते हैं: गृह मंत्री मध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री  डॉक्टर  नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि 'ये लोग पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाते हैं। ये गलवान में भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई पर सवाल उठाते हैं। आज एक कुख्यात अपराधी पकड़ा गया है तो मध्यप्रदेश पुलिस पर सवाल उठा रहे हैं। ये वो हैं जो सेना और पुलिस का मनोबल गिराने का काम करते हैं।'

विकास दुबे को महाकाल मंदिर के सिक्योरिटी गार्ड ने पकड़ा: उज्जैन कलेक्टर

उज्जैन कलेक्टर श्री आशीष सिंह आईएएस ने बयान दिया है कि विकास दुबे को महाकाल मंदिर के सामने एक दुकानदार ने पहचान लिया था, उसी ने महाकाल मंदिर के सिक्योरिटी गार्ड को इसकी सूचना दी। सिक्योरिटी गार्ड ने दर्शन करके बाहर निकलते समय विकास दुबे को रोका और पूछताछ की। जब उसने हाथापाई शुरू की तो उसे हिरासत में ले लिया गया और उज्जैन पुलिस के सुपुर्द किया गया। उज्जैन पुलिस ने कंफर्म किया कि पकड़ा गया व्यक्ति उत्तर प्रदेश से फरार अपराधी विकास दुबे है।

 फरीदाबाद वाले CCTV में कौन था

सूत्रों का दावा है कि विकास दुबे 2 दिन से उज्जैन में था। चौंकाने वाली बात यह है कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने फरीदाबाद के एक होटल के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सड़क पर खड़े एक व्यक्ति को विकास दुबे मानकर उसी दिशा में पूरी ताकत लगा दी थी। अब सवाल उठाए जा रहे हैं कि फरीदाबाद वाले सीसीटीवी में कौन था

09 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

भोपाल में होटल, कार्यालय, दुकान व धर्मस्थल को बंद किया जाएगा: कलेक्टर
इंदौर में 17 साल छोटे बॉयफ्रेंड ने 45 साल की ब्यूटी पार्लर संचालिका की हत्या की
साबुन कई कलर्स में आते हैं लेकिन उनका झाग हमेशा सफेद क्यों होता है
मेष, मकर और कुंभ राशि वालों के लिए विशेष उपाय, ध्यान से पढ़िए
RGPV EXAM DATE घोषित, UGC की गाइडलाइन के बाद परीक्षा कराने का फैसला
शिवराज सिंह फेल: बाबूलाल गौर को हटाना और कमलनाथ सरकार गिराना, में अंतर समझना चाहिए था
चुम्बक केवल लोहे को ही क्यों खींचता है, पीतल, सोना या चांदी भी तो धातु हैं
संदेशवाहक कबूतर प्राप्तकर्ता का पता कैसे खोज लेते थे, पढ़िए मजेदार रहस्य की बात
यदि कोई मर्जी के बिना नशीली या जहरीली चीज खिला दे तो क्या उसके खिलाफ भी FIR हो सकती है, पढ़िए
विकास दुबे ने गन पॉइंट पर रिचा से लव मैरिज की थी, जान बचाने रिचा का परिवार UP से MP आ गया
विधायकों ने पार्टी छोड़ने से पहले कमलनाथ को बहुत समझाया था: शिवराज सिंह चौहान
रीवा को मंत्री पद नहीं मिला तो क्या एशिया की सबसे बड़ी सौर ऊर्जा परियोजना मिल गई
भोपाल में गाय के साथ दुष्कर्म करने वाला साबिर अली गिरफ्तार
इंदौर में एक ही परिवार के 27 कोरोना पॉजिटिव मिले, पूरा मोहल्ला सील
कैलाश विजयवर्गीय: कार्यकर्ताओं को मोटिवेट करने आए थे, दर्द बयां करके चले गए

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !