सांची दूध पार्लर अपात्र लोगों से वापस लिए जाएं: पशुपालन मंत्री / MP NEWS

भोपाल। पशुपालन मंत्री श्री प्रेम सिंह पटेल ने कहा है कि दुग्ध महासंघ के दुग्ध पार्लर विभिन्न स्थानों पर संचालित हैं। इनकी समीक्षा की जाकर अपात्र व्यक्तियों को हटाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाये। श्री पटेल मंत्रालय में म.प्र. स्टेट को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन (एमपीसीडीएफ) की समीक्षा कर रहे थे।

मंत्री श्री पटेल ने कहा कि किसानों को दुग्ध उत्पादन में फेडरेशन द्वारा आर्थिक रूप से समृद्ध किया जा रहा है, यह अच्छी बात है। उन्होंने कहा कि टैंकरों द्वारा परिवहन में दूध चोरी की घटनाओं पर सख्ती से कार्यवाही की जाना चाहिये।

फेडरेशन के प्रबंध संचालक श्री समीरुद्दीन ने फेडरेशन द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डेयरी फेडरेशन के 31 उत्पाद हैं, जिनमें से दूध की विभिन्न 8-9वेरायटी हैं। बैठक में अपर मुख्य सचिव पशुपालन श्री जे.एन. कंसोटिया और विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

20 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

मध्यप्रदेश में कोरोना बढ़े या घटे, उपचुनाव सितंबर लास्ट तक हो जाएंगे
कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक केपी सिंह, डॉ नरोत्तम मिश्रा से मिले
पिछड़ा वर्ग 27% आरक्षण के लिए हाईकोर्ट में कांग्रेस अपने वकील भेजेगी
कमलनाथ ने कांग्रेस विधायकों से शपथ ली: कोई पार्टी छोड़कर नहीं जाएगा
संपत्ति अधिग्रहण का शारीरिक विरोध आईपीसी में अपराध माना गया है
कर्मचारियों को OPS- पुरानी पेंशन के लिए भारत सरकार के नियम

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !