नेशनल पेंशन सिस्टम का अकाउंट मात्र ₹4 में खुलेगा, e-PRAN कार्ड मिलेगा / NATIONAL NEWS

नई दिल्ली। भारत सरकार ने NPS- National Pension System के संदर्भ में एक बड़ा फैसला किया है। अकाउंट होल्डर्स को अब e-PRAN CARD भी मिल सकेगा। e-PRAN यानी परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर (स्थायी रिटायमेंट खाता संख्या)।

सबसे अच्छी बात यह है कि जो खाताधारक e-PRAN का विकल्प चुनेंगे, उनका खाता महज 4 रुपए में खुल जाएगा। पेंशन निधि विनियामक (पीएफआरडीए) ने इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी है। अब तक नया NPS खाता खोलने पर खाताधारक को वेलकम किट दी जाती है, जिसमें फिजिकल PRAN होता है। अब यदि खाताधारक चाहेगा तो उसके ईमेल पर e-PRAN भेज दिया जाएगा।

समझिए क्या है पूरा नियम और नई व्यवस्था

NPS के तहत स्थायी रिटायरमेंट खाता खुलवाते समय दो एजेंसियों के विकल्प रहते हैं। पहला NCRA (NSDL-CRA) और दूसरा - KCRA (Karvy-CRA)। NCRA के तहत खाता खोलने और फिजिकल PRAN कार्ड (जिसको आप जेब में रख सकते हैं) लेने पर 40 रुपए का शुल्क देना होता है। वहीं KCRA में 39.36 रुपए वसूले जाते हैं। अब यदि KCRA से खाता खुलवाते समय कोई ग्राहक e-PRAN का विकल्प चुनता है, यानी उसे फिजिकल नहीं, बल्कि डिजिटल कार्ड ही चाहिए, तो खाता खुलवाने की यह राशि घटकर महज 4 रुपए रह जाती है। वहीं NCRA में 18 रुपए चुकाने होंगे।

e-PRAN होने से रहेगी यह सहूलियत

e-PRAN और फिजिकल PRAN में कोई अंतर नहीं है, बस सहूलियत का फर्क है। दोनों कार्ड एक ही तरह से काम करेंगे। चाहें कहीं पहचान पत्र के रूप में हों, या NPS से जुड़ी किसी प्रोसेस के लिए। वहीं e-PRAN चुनने के बाद यदि किसी ग्राहक को फिजिकल कार्ड की जरूरत होती है तो वह अतिरिक्त भुगतान करके हासिल कर सकता है। बता दें, पेंशन निधि विनियामक ने हाल ही में पेपरलेस सिस्टम के जरिए नए NPS खाताधारकों को जोड़ने की सुविधा शुरू की है। इसके लिए ई-सिग्नेचर और ओटीपी सिस्टम लागू किया गया है। बता दें, नेशनल पेंशन सिस्टम के तहत पेंशन निधि विनियामक के पास 3.60 करोड़ खाताधारक हैं और 4.55 लाख करोड़ रुपए से अधिक की राशि का AUM यानी Assets Under Management है।

08 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

सिंधिया के साथ भाजपा में नहीं गए कांग्रेसियों को वफादारी की परीक्षा देनी होगी: कमलनाथ
विधायकों ने पार्टी छोड़ने से पहले कमलनाथ को बहुत समझाया था: शिवराज सिंह चौहान
RGPV EXAM DATE घोषित, UGC की गाइडलाइन के बाद परीक्षा कराने का फैसला
अजय विश्नोई क्या बाबूलाल गौर की राह पर चल रहे हैं
भोपाल में होटल, कार्यालय, दुकान व धर्मस्थल को बंद किया जाएगा: कलेक्टर
इंदौर में 17 साल छोटे बॉयफ्रेंड ने 45 साल की ब्यूटी पार्लर संचालिका की हत्या की
यदि कोई मर्जी के बिना नशीली या जहरीली चीज खिला दे तो क्या उसके खिलाफ भी FIR हो सकती है
किस धातु के शिवलिंग का अभिषेक करने से क्या फल प्राप्त होता है
ये खूब रही, शिक्षा मंत्री ने सरकार गिरा दी और हाई स्कूल रिजल्ट का क्रेडिट कमलनाथ को
रसोई गैस की आग नीली क्यों होती है, क्या इससे खाना गर्म तो होता है लेकिन पकता नहीं
मेष, मकर और कुंभ राशि वालों के लिए विशेष उपाय, ध्यान से पढ़िए
चुम्बक केवल लोहे को ही क्यों खींचता करता है, पीतल, सोना या चांदी भी तो धातू हैं
मध्य प्रदेश के 5 लाख शासकीय कर्मचारियों की वेतन वृद्धि
कोर्ट में यूज होने वाला पेपर हरा और थोड़ा ज्यादा बड़ा क्यों होता है
यदि किसी व्यक्ति को आवेदन देने से रोका जाए तो क्या FIR दर्ज हो सकती है
हद कर दी, घरों में स्कूल लगवा दिए, सरकार संक्रमण फैलाएगी!
यदि कोई दबंग धमकी देकर किसी से अवैध काम करवाए तो FIR किसके खिलाफ दर्ज होगी
BSNL: ₹6.66 में 5Gb डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग +100 SMS

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!