भोपाल में कोरोनाकाल के सबसे ज्यादा 246 पॉजिटिव मिले, संक्रमितों को आंकड़ा 6398 पर पहुंचा / BHOPAL NEWS

भोपाल। मध्य प्रेदश की राजधानी भोपाल में बुधवार को भोपाल में कोरोना के सबसे ज्यादा 246 संक्रमित मरीज मिले। राजधानी में कुल संक्रमितों को आंकड़ा 6398 पर पहुंच गया है। वहीं, कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 163 पर पहुंच गया। प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 29 हजार 463 हाे गई। पूरे प्रदेश में चार महीने में 830 लोगों की मौत हो चुकी। 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए गाइडलाइन का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री ने चिरायु अस्पताल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की। 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारी कोरोना रणनीति आईआईटीटी अर्थात आईडेन्टिफाई, आइसोलेट, टेस्ट एंड ट्रीट का पूरा पालन किया जाए। जनता को मास्क लगाने, फिजिकल डिस्टेंसिंग रखने आदि सभी सावधानियां रखने के लिये जागरूक किया जाए। गाइडलाइन का पालन न करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।

29 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे हैं समाचार

मध्य प्रदेश कोरोना: एक्टिव केस 8000 से ज्यादा, 830 की मौत
एक पहाड़ पर 11 शिवलिंग लेकिन कभी कोई मंदिर नहीं बना पाया
मप्र कैबिनेट मीटिंग का आधिकारिक प्रतिवेदन
मध्य प्रदेश से रूठ गए इंद्रदेव, बादल बिना बरसे ही लौट गए
बैतूल में जज को जहर देकर मारा गया है, भोपाल समाचार का संदेह सही निकला
इंदौर में जीतू पटवारी सहित 200 कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज
ग्वालियर में पिज्जा डिलेवरी की तरह टाइम लिमिट में मिलेगा बिजली कनेक्शन
कोरोना के नाम पर कर्मचारियों को ही क्यों रोक रहे हैं, IAS अफसरों को क्यों नहीं
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!