SBI SHEOPUR के लॉकर से 101 पैकेट गोल्ड ज्वेलरी गायब, चोरी या घोटाला / BUSINESS NEWS

भोपाल। भारतीय स्टेट बैंक की श्योपुर (मध्य प्रदेश) में स्थित एक ब्रांच के लॉकर से गोल्ड के चोरी होने की खबर आ रही है। बताया गया है कि बैंक में यह चोरी लॉकडाउन के दौरान हुई है। ग्राहकों के 101 पैकेट गोल्ड ज्वेलरी गायब है। यह वह पैकेट है जो गोल्ड लोन के बदले गिरवी के तौर पर ग्राहकों ने जमा कराए थे। बैंक मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह मामला बैंक के लॉकर में चोरी का है या फिर बैंक कर्मचारियों द्वारा रैकेट बनाकर किया गया कोई घोटाला।

26 मार्च के बाद अब खोला गया लॉकर

ये चोरी श्योपुर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की स्टेशन रोड शाखा में हुई है। चोरी का मामला सामने आने के बाद बैंक अफसरों से लेकर पुलिस के होश उड़ गए हैं। बैंक के गोल्ड लोन के लॉकर से ज्वेलरी के 101 पैकेट चोरी हो गए। इस चोरी का पता गुरुवार को उस समय लगा जब 26 मार्च के बाद पहली दफा लॉकर खोला गया। लॉकर खुलने पर पाया गया कि जेवर के 101 पैकेट गायब हैं।

मार्च में चाबी चोरी हो गई थी लेकिन फिर भी सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए

जिसके बाद घबराए मैनेजर विनोद कुमार ने सिटी कोतवाली पुलिस को लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि लॉकर में गहनों के 214 पैकेटों में से 101 पैकेट गायब हैं। मैनेजर ने पुलिस को यह भी बताया कि इस लॉकर की चाबी मार्च में गुम हो गई थी और लॉकडाउन के चलते दूसरी चाबी मुंबई से अब बनकर आई है। जब लॉकर खोला गया तो गहनों के पैकेट गायब मिले हैं। 

बैंक मैनेजर को नहीं पता एक से एक पैकेट में कितना गोल्ड था

चोरी हुए गहनों का वजन और उनकी कीमत का पता लगाने के लिए बैंक और पुलिस की एक टीम गोल्ड लोन लेने-देने वालों का रिकार्ड खंगालने में जुट गई है। बैंक मैनेजर कैमरे के सामने आने से साफ इनकार कर चोरी की बात को कबूल रहे हैं। उधर सिटी कोतवाली पुलिस के अफसरों का कहना है कि मैनेजर की शिकायत पर फिलहाल अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।

भारतीय स्टेट बैंक में चोरी का मामला है या घोटाला

बैंक के सुरक्षित लॉकर से चोरी की इतनी बड़ी घटना के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं क्योंकि लॉकर की एक नहीं तीन चाबियां होती हैं और जहां लॉकर होता है वहां किसी भी सूरत में पंछी भी पर नहीं मार सकता ऊपर से सीसीटीवी कैमरे भी नज़र रखते हैं। ऐसे में चोरी की वारदात में बैंक कर्मचारियों पर ही शक की सुई टिक गई है। सिटी कोतवाली के टीआई दल सिंह परमार का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

13 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

थ्री पिन प्लग का पहला पिन शेष दोनों पिन से बड़ा क्यों होता है
स्वस्थ इंसान का हृदय 1 मिनट में कितना खून पंप करता है
बिना अनुमति घर में घुसने वालों के खिलाफ 3 तरह की धाराओं में FIR दर्ज हो सकती है
गंगाजल कितने समय बाद एक्सपायर हो जाता है 
लो जी, कमलनाथ को पता ही नहीं था, दिल्ली में उनके खिलाफ क्या पक रहा है
RGPV : प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए गाइडलाइन
IPC की एक धारा ऐसी जिसमें आत्महत्या को भी हत्या माना जाता है, क्या आप जानते हैं
मध्य प्रदेश कोरोना: मात्र 4 जिलों में 70% एक्टिव केस
150 साल पहले नदी में डूबा मंदिर फिर से ऊपर आ गया, INTACH की टीम मौजूद
AUDIO सुनिए कांग्रेसी की धमकी से गुस्साईं पूर्व मंत्री इमरती देवी ने कहा आंखें फुड़वा दूंगी
पेड़ की पत्तियों का रंग हरा क्यों होता है, धूप में सूखती क्यों नहीं
मध्य प्रदेश कोरोना: बेकाबू हुआ भोपाल, ग्वालियर-नीमच भी लाल
INSPIRATIONAL STORY: पुलिस ने पिता को बेइज्जत किया था, गुस्से में बेटा IPS बन गया
MP IAS TRANSFER LIST: मंत्रालय में अटैच उप सचिवों को विभाग बांटे
ग्वालियर में छात्रों की बेमियादी भूख हड़ताल, जनरल प्रमोशन के लिए

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!