दिल्ली में जमाती, बोतलों में पेशाब भर रहे थे, मामला दर्ज | NATIONAL NEWS

Bhopal Samachar
नई दिल्ली। नई दिल्ली के द्वारका सेक्टर-16 में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में तबलीगी जमात के 198 लोगों को रखा गया है। यहां कर्मचारियों को 3 बोतलें मिली है। इनमें से एक बोतल में पेशाब भरी हुई थी। स्टाफ ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। अभी स्पष्ट नहीं हुआ है कि तबलीगी जमात के लोग बोतलों में पेशाब क्यों भर रहे हैं। 

द्वारका सेक्टर-16 में 198 और बक्करवाला में 120 जमाती क्वारैंटाइन हैं। द्वारका सेक्टर 16 स्थित क्वारेंटाइट सेंटर में ड्यूटी पर तैनात सिविल डिफेंस के स्टाफ को पंप हाउस की छत पर 3 बोतलें मिली थी। इसमें से एक मे पेशाब भरा हुआ था। इसकी शिकायत सेंटर इंचार्ज से मिलने के बाद द्वारका नॉर्थ थाने में केस दर्ज किया गया। हालांकि, इस घटना की अब तक कोई तस्वीर सामने नहीं आई है। 

मरकज से रजिस्टर बरामद

क्राइम ब्रांच की टीम बुधवार को एक बार फिर मरकज पहुंची, जहां काफी देर छानबीन करने के बाद लौट गई। उधर, पुलिस ने मौलाना साद समेत सभी सात आरोपियों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर दिया है। इस बारे में एयरपोर्ट अधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है। पुलिस सूत्रों का कहना है मरकज से कुछ रजिस्टर बरामद किए गए हैं। उनमें काफी कुछ उर्दू में लिखा गया है, जिसे समझने के लिए ट्रांसलेटर की मदद ली जा रही है। 

2000 जमातियों के मोबाइल नंबर भी सर्विलांस पर

पुलिस ने मरकज आए दो हजार जमातियों के मोबाइल नंबर भी सर्विलांस पर लगाए हैं। आने वाले दिनों में इस केस के मद्देनजर उन सभी लोगों को नोटिस देकर जांच में शामिल किया जाएगा, जिसे लेकर पुलिस को कुछ जानकारी जुटानी होगी।

मौलाना साद को तलाश रही है पुलिस

मौलाना मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करता है, लेकिन उसके सगे नजदीकी रिश्तेदार के बारे में जानकारी जुटा पुलिस ने उनके मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर ले रखा था। उन्हीं नंबर पर हुई बातचीत से पुलिस को मौलाना के जाकिर नगर स्थित एक घर में मौजूद होने की खबर मिली। इससे पहले मौलाना के अधिवक्ता शाहिद अली भी यह दावा कर चुके थे कि वह फरार नहीं, बल्कि डॉक्टर की सलाह पर चौदह दिन के लिए क्वारैंटाइन हैं।

09 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़ी जा रहीं खबरें

  1. यदि एस्ट्रोनॉट अंतरिक्ष में अपने साथी पर गोली चलाए तो क्या होगा, पढ़िए 
  2. पत्नी को धर्मपत्नी क्यों कहते हैं, क्या कोई लॉजिक है या बस मान-सम्मान के लिए
  3. कोरोना फाइटर वंदना तिवारी की दर्दनाक मौत, DM से लेकर CM तक किसी ने मदद नहीं की 
  4. कोर्ट में गीता पर हाथ रखकर कसम क्यों खिलाते थे, रामायण पर क्यों नहीं है 
  5. ग्वालियर में सब्जी वाले से संक्रमित हुई बबीता वर्मा, बाकी सब बाहर से 
  6. मध्यप्रदेश में लॉक डाउन कहां बढ़ेगा, कहां नहीं: मुख्यमंत्री की बैठक में मिले संकेत 
  7. ग्वालियर में गुर्जरों ने तहसीलदार पर पथराव किया, गनर ने हवाई फायर करके जान बचाई
  8. 9 ट्रेनों की लिस्ट तैयार, 15 से 21 अप्रैल तक चलेंगी 
  9. मध्यप्रदेश कोरोना बुलेटिन 90 नए पॉजिटिव, खरगोन-बड़वानी आउट ऑफ कंट्रोल 
  10. मध्यप्रदेश में ESMA लागू, पढ़िए आम जनता को इससे क्या फायदा होगा 
  11. इंदौर, भोपाल, उज्जैन: घर से निकलते ही गिरफ्तार किए जाएंगे, 11 जिले 100% लॉक डाउन
  12. लॉकडाउन के दौरान कालाबाजारी या नकली सामान की शिकायत कहां करें, पढ़िए 
  13. सांसदों की तरह मध्य प्रदेश में विधायकों की विधायक निधि बंद होगी: सीएम शिवराज सिंह 
  14. लॉक डाउन में प्याज चुराकर भाग रहे थे रोका तो पिता पुत्र की हत्या की 
  15. भोपाल में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 92 हुई, मुख्यमंत्री भड़के 
  16. CMHO डहेरिया: मुख्यमंत्री ने 5 दिन पहले नमन किया था, आज ट्रांसफर कर दिया
  17. SBI ने दूसरी बार मौके का फायदा उठाया, खाताधारकों को नुकसान 
  18. पुलिस की वर्दी का रंग 'खाकी' क्यों होता है ब्राउन (कॉफी) क्यों नहीं होता

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!