भोपाल में ऐशबाग और श्यामला हिल्स का एरिया सील | BHOPAL NEWS

भोपाल। प्रोफेसर काॅलोनी व चांदबड़ इलाके के बाद ऐशबाग और श्यामला हिल्स के भी एक किमी के दायरे को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया है। यानी इन दोनों इलाके में रह रहे 1000 से ज्यादा परिवारों का सर्वे किया जाएगा। यह निर्णय  ऐशबाग की रहमानिया मस्जिद और श्यामला हिल्स की अहाता रुस्तम खां मस्जिद में रुके चार जमातियाें में काेराेना पाॅजीटिव आने के बाद लिया गया है। 

इसके बाद मस्जिदाें में ठहरे 60 से ज्यादा लाेगाें काे क्वारेंटाइन किया गया है। ऐसे में इन दाेनाें मस्जिदाें के आसपास के 50-50 घराें में रहने वाले लाेगाें की स्क्रीनिंग की जाएगी। इसके अलावा बाकी के घरों का सर्वे होगा।  यह आदेश गुरुवार काे कलेक्टर तरुण पिथाेड़े की और से जारी किए गए हैं। इसके बाद से ही स्वास्थ्य विभाग के अमले ने इन दाेनाें इलाकाें में लाेगाें की स्क्रीनिंग शुरू कर दी है। गुरुवार रात में ही पुलिस ने यहां बैरिकेडिंग कर दी है। इसके अलावा श्यामला हिल्स में भी जहां पॉजिटिव मरीज मिले थे, वहां की बैरिकेडिंग कर दी गई है। अब इन इलाकों में रहने वाले परिवारों का सर्वे होगा। 

मस्जिदाें से लगे एक किलाेमीटर के एरिया में काेई भी बाहरी व्यक्ति नहीं जा सकेगा। इसी प्रकार इस एरिया से काेई व्यक्ति बाहर नहीं जा सकेगा। कंटेनमेंट एरिया में रैपिड रिस्पांस टीम के साथ ही मेडिकल माेबाइल यूनिट की भी तैनाती की जाएगी। यह टीम उक्त इलाके में माैजूद रहकर स्क्रीनिंग करेगी। जिन लाेगाें काे क्वारेंटाइन किया गया है उनके स्वास्थ्य की राेज माॅनीटरिंग की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग का अमला इसका रिकाॅर्ड मेंनटेन करेगा। तबियत बिगड़ने पर तत्काल उपचार दिया जाएगा। तीन किलाेमीटर के बफर जाेन में नगर निगम का अमला गलियाें से लेकर घराें तक में सैनिटाइजेशन की व्यवस्था करेगा।


02 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़ी गईं खबरें

उज्जवला योजना: फ्री सिलेंडर का पैसा किसके अकाउंट में कब आएगा, पढ़िए
मध्यप्रदेश का 8वां जिला कोरोना से संक्रमित, मुरैना में दुबई से लौटे दंपति पॉजिटिव
सीएम सर, क्या कोरोना ड्यूटी में सभी कर्मचारियों को समान लाभ मिलेंगे
पीएम मोदी ने कहा: धर्म गुरुओं को थाने बुलाएं
भोपाल में 4 दिन थोक बाजार बंद, राशन की परेशानी हो सकती है
कमलनाथ के राइट हैंड जीतू पटवारी कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष
भागकर घर में छुपा कोरोना मरीज, 12 घरवालों को पॉजिटिव कर गया
मंगलयान की तरह यदि AC को भी बार-बार ऑन-ऑफ करें तो क्या आधी बिजली खर्च होगी
इंदौर की महिला डॉक्टर लखनऊ से संक्रमित होकर आई थी: MGM रिपोर्ट
इंदौर में डॉक्टरों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, पथराव, संक्रमण की जांच करने गए थे
योद्धाओं की मूर्ति में घोड़ों की टांगे कभी ऊपर कभी नीचे क्यों होती है
MP BOARD 10th-12th के बाकी बचे पेपर कब होंगे, यहां पढ़िए
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!