जबलपुर में 11वां कोरोना पॉजिटिव मिला | JABALPUR NEWS

जबलपुर। जबलपुर में मिले कोरोना वायरस संक्रमित 11वें मरीज के बाद कम्युनिटी इंफेक्शन की शुरुआत की आशंका जाहिर की जा रही है। रविवार को विक्टोरिया अस्पताल से 21 कोरोना संदिग्धों के सैंपल जांच के लिए एनआईआरटीएच भेजे गए थे, इनमें से सराफा बाजार कोतवाली निवासी सुरेंद्र सोनी 70 की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली और 20 रिपोर्ट निगेटिव आईं। 

कोरोना वायरस के लक्षण आने पर सुरेंद्र को 10 अप्रैल को विक्टोरिया अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था। सुरेंद्र में कोरेाना के लक्षण 1 अप्रैल से ही सामने आ रहे थे। रिपोर्ट सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग इस पतासाजी में जुटा रहा कि कोरोना पॉजिटिव मरीज पूर्व में पॉजिटिव मिले किस मरीज के संपर्क में रहा, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पाई। वहीं सुरेंद्र ने पिछले कई दिनों से किसी अन्य शहर की यात्रा भी नहीं की थी। सुरेंद्र को विक्टोरिया से मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड भेजा गया है।

सुखसागर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से कोरोना वायरस के 3 संदिग्धों को रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद रविवार को घर भेज दिया गया। जिसके बाद वार्ड में कोरोना संदिग्धों की संख्या 25 बची है। आगामी दिनों में इन संदिग्धों की भी जांच कराई जाएगी। इधर, विक्टोरिया के आइसोलेशन वार्ड में 14 संदिग्धों को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।

सराफा बाजार निवासी कोरेाना पॉजिटिव मिले मरीज की कोई ट्रेवल हिस्ट्री सामने नहीं आई है। यह भी पता नहीं चल पाया है कि वह किसी कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में था या नहीं। लिहाजा यह आशंका जाहिर की जा रही है कि मामला कम्युनिटी इंफेक्शन का है। - डॉ. मनीष मिश्रा, सीएमएचओ


13 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़ीं जा रहीं खबरें

कीबोर्ड के बटन ABCD (अल्फाबेटिकल) क्यों नहीं होते, क्या कोई रीजन है या गलती
पुरानी बाइक का पिकअप कम क्यों हो जाता है 
चेन पुलिंग करने पर बोगी का नंबर रेल पुलिस को कैसे पता चल जाता है 
इंदौर में मुसलमानों ने एडवांस में कब्रें खुदवा लीं, कब्रिस्तान में वेटिंग चल रही थी 
1.35 करोड़ कर्मचारी NPS अकाउंट से निकासी कर सकते हैं
किसान सावधान! पश्चिम से काली घटाएं उठ रही हैं, बारिश होगी
IIFA के बाद IPL 2020 की भी उम्मीद खत्म, दादा ने कहा भूल जाइए 
मध्य प्रदेश में राष्ट्रपति शासन की मांग, सांसद विवेक तन्खा ने पत्र लिखा 
बंदूक की गोली में यदि माचिस से आग लगाएं तो क्या होगा 
ऑनलाइन के नाम पर खुला है दाल बाजार 
SDOP ने सिंधिया भक्त पूर्व विधायक को ऐसी धूल चटाई, कोरोना से ज्यादा वायरल हो गई (आडियो सुनें) 
पत्नी को धर्मपत्नी क्यों कहते हैं, क्या कोई लॉजिक है या बस मान-सम्मान के लिए 
कोरोना से जीता मरीज सिस्टम से हार गया, डिस्चार्ज के बाद भी सामाजिक बहिष्कार जारी 
24 घंटे खुलेगी सब्जी की दुकान, किसानों के लिए भी नया प्लान: शिवराज सिंह चौहान 
कामवाली बाई, सब्जी वाला सहित 15 उद्योगों को सशर्त मंजूरी देने वाली है सरकार: IANS Report 
इंदौर के कोरोना संक्रमित मरीजों को सतना क्यों भेजा: अजय सिंह राहुल 
शिवराज सिंह के लाड़ले रिलायंस पावर के खिलाफ मजिस्ट्रियल जांच के आदेश 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!