कोरोना बंदोबस्त में गायब मिले 6 पुलिस कर्मचारी सस्पेंड | INDORE NEWS

इंदौर। कोरोनावायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लोगों से घरों में रहने की अपील की गई है। प्रधानमंत्री की अपील का उल्लंघन करने वाले लोगों को रोकने के लिए पुलिस को बंदोबस्त में लगाया गया है। ऐसी ही ड्यूटी से गायब रहने वाले 6 पुलिस कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। सस्पेंड किए गए पुलिस कर्मचारियों में एक SI, 2 ASI और 3 आरक्षक शामिल है।

एएसपी राजेश रघुवंशी ने बताया कि सीएसपी की चेकिंग में ये पुलिसकर्मी मुस्तैद नहीं मिले थे, इसलिए यह कार्रवाई की है। वहीं, सस्पेंड पुलिसकर्मियों का कहना है कि इस महामारी में भी हम 11-11 घंटे ड्यूटी कर रहे हैं। ऐसी कार्रवाई से हमारा मनोबल टूटेगा। सस्पेंड होने वालों में लसूड़िया थाने के एसआई जगदीश डाबर, एएसआई सत्यनारायण दुबे, एएसआई राकेश चौहान और बीट 78 के कांस्टेबल प्रमोद त्रिपाठी, कांस्टेबल नितेष राय और कांस्टेबल सुनील पटेल हैं। इसके अलावा विजय नगर थाने के एसआई एनएस यादव को भी वायरलेस पर सस्पेंड किया था। वह प्रभात गश्त पर सुबह साढ़े दस बजे से गए थे, लेकिन शाम तक बिना कोई खबर के नहीं लौटे। बाद में उन्हें राहत दे दी। 

ड्यूटी के बाद खाने खाने गए थे, अफसरों ने लापरवाही मान ली

स्कीम 78 की बीट के कांस्टेबल नितेष राय को एएसपी ने कोई पॉइंट दिया था जिस पर वे मौके पर एक घंटे तक नहीं पहुंचे, इसलिए कार्रवाई की। कांस्टेबल सुनील पटेल बीट की गाड़ी लेकर गायब हो गए थे। इसी तरह प्रमोद की भी ड्यूटी में लापरवाही पाई गई। एएसआई राकेश चौहान का कहना है कि वह सुबह 8 से रात 11 बजे तक की ड्यूटी कर चुके थे। इसके बाद खाने खाने गए थे, तभी अफसरों ने चेकिंग की और उसे लापरवाह मान लिया। डीआईजी रुचि वर्धन मिश्र ने कहा है कि पूरे मामले में अफसरों से जांच करवाई जा रही है। जिस किसी की लापरवाही होगी उन पर एक्शन होगा। लापरवाही नहीं मिलेगी तो बहाली भी हो जाएगी।

25 मार्च को सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें

No Corona village: पंचायत ने इस तरह से गांव की सीमाएं सील कर दी
जयारोग्य हॉस्पिटल में कोरोना पॉजीटिव 3 दिन भटकाया, अब पत्नी को भर्ती करने की नौबत
सलाहकार मिगलानी के बाद कमलनाथ भी होम आइसोलेशन में 
मप्र कांग्रेस के 92 विधायकों पर कोरोना वायरस का खतरा! 
भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार कोरोना पॉजिटिव पाए गए, कमलनाथ की प्रेस कांफ्रेंस में शामिल थे
कमिश्नर कोष एवं लेखा द्वारा मार्च 2020 के देयक के संदर्भ में जरूरी सूचना
शिवराज सिंह की चार पारियां: दो बार जुगाड़ से दो बार चुनाव से 
मध्य प्रदेश कोरोना: इंदौर में 4, उज्जैन में 1 नए मरीज, कुल 6 जिले 14 लोग संक्रमित
जबलपुर में कर्फ्यू फेल, बाजार में भारी भीड़
जींस में छोटी जेब क्यों होती है, कोई बड़ा कारण है या बस डिजाइन
अतिथि विद्वानों ने कहा: कोरोना कंट्रोल के लिए हम बिना वेतन सेवा देने को तैयार
मध्य प्रदेश के 23000 पंचायत सचिवों ने कोरोना कंट्रोल के लिए 5 करोड रुपए दान किए
शिवराज सिंह ने कमलनाथ के दर्जन भर नजदीकी नेताओं को सड़क पर ला दिया
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!