MPTET VARG 1-Pedagogy IMP 20 Question Answers- Last Minute Revision-3

Topic: मूल्यांकन (Evalution) 

इस टॉपिक के अंतर्गत मूल्यांकन के प्रकार, उपकरण,अच्छे टेस्ट की विशेषताएं, सतत व समग्र मूल्यांकन, क्षैतिज उपलब्धि परीक्षण का विश्लेषण व व्याख्या शामिल है। मूल्यांकन शिक्षण अधिगम प्रक्रिया का एक ऐसा चरण है जिसमें शिक्षक यह सुनिश्चित करता है कि उसके द्वारा की गई शिक्षण व्यवस्था तथा शिक्षण को आगे बढ़ाने की क्रिया कितनी सफल रही हैं। यानी कि जिन अनुदेशन योजना (वार्षिक योजना, इकाई योजना, पाठ योजना के अंतर्गत वह शिक्षण करा रहा है) कितनी सफल या असफल हैं। मूल्यांकन शिक्षक एवं शिक्षार्थी दोनों के लिए पुनर्बलन (Reinforcement) का काम करता है।

ONE LINEAR QUESTIONS AND ANSWERS

Q1 आकलन (Assesment), मूल्यांकन (Evalution) की कैसी प्रक्रिया है?
Ans संक्षिप्त प्रक्रिया 
Q2.जब एक बावर्ची खाना पकाते समय खाने को चखता ता है तो वह .....के समान है?
Ans सीखने के लिए आकलन (Assesment for Learning)
Q3. जब कोई शिक्षक या  शिक्षिका अपनी कक्षा को क्षेत्र भ्रमण पर ले जाते हैं और वापस आने पर अपने विद्यार्थियों के साथ भ्रमण पर चर्चा करते हैं तो यह किस प्रकार का आकलन है ?
Ans सीखने के लिए आकलन ( Assesment for Learning)
Q4. विद्यालय आधारित मूल्यांकन कैसा होता है?
Ans बहुआयामी ( Multidisciplinary )
Q5. अधिगम में आकलन क्यों आवश्यक है?
Ans प्रेरणा के लिए ( For Motivation )
Q6. पढ़ाई के दौरान असफल होने वाले विद्यार्थियों का मूल्यांकन किस प्रकार से होता है?
Ans-निदानात्मक मूल्यांकन (Diagostic Evalution)
Q7. कौन सा मूल्यांकन सत्र की समाप्ति के बाद होता है?
Ans योगात्मक मूल्यांकन (Summative Evalution)
Q8. कौन सा मूल्यांकन शिक्षार्थियों के विकास की लगातार प्रतिपुष्टि (Feedback) करता है?
Ans निर्माणात्मक या रचनात्मक मूल्यांकन (Formative Evaluation )
Q9. आलोचनात्मक चिंतन का अर्थ क्या है?
Ans सकारात्मक एवं नकारात्मक दोनों चिंतन
Q10. आजकल इस बात पर अधिक जोर दिया जाता है कि छात्रों में विषय वस्तु को  रटने की प्रवृत्ति को कम करने के लिए प्रश्नों का निर्माण किया जाए. किस प्रकार के प्रश्नों से बच्चों में रटने की प्रवृत्ति को बढ़ावा मिलता है?
Ans निबंधात्मक प्रश्न (Essay type Question)
Q11. एक शिक्षक ,प्रश्न पत्र बनाने के बाद यह जांच करता है कि क्या प्रश्न परीक्षण के विशिष्ट उद्देश्यों की परीक्षा ले रहे हैं .वह मुख्य रूप से प्रश्नपत्र की कौन सी विशेषता  के बारे में चिंतन कर रहा है?
Ans विश्वसनीयता(Reliability)
Q12 किस प्रकार के प्रश्न शिक्षार्थियों के लिए अधिक उपयोगी होते हैं?
Ans मुक्तअंत वाले(Open Ended )
Q13 किस प्रकार के प्रश्न कम उपयोगी  होते हैं?
Ans बंदअंत वाले (Close Ended )
Q14 चयन प्रकार के सभी प्रश्न किस प्रकार के होते हैं?
Ans वस्तुनिष्ठ ( Objective)
Q15. पौधा कौन जानवरों में चार अंतर बताइए? यह प्रश्न किस प्रकार का प्रश्न है?
Ans लघु उत्तरीय प्रश्न(Short Answer)
Q16. भारत की राजधानी.... है ? यह किस प्रकार का प्रश्न है?
Ans-खाली स्थान(Fill in the blanks)
Q17. एक चित्र के द्वारा एक डॉक्टर को रोगी का परीक्षण करते हुए दिखाया जा रहा है? यह किस प्रकार का प्रश्न है?
Ans चित्रात्मक प्रश्न (Diagramatic Question )
Q18. सतत एवं समग्र मूल्यांकन का क्या अर्थ है?
Ans लगातार एवं हरप्रकार से मूल्यांकन (Continuous and Holistic Evalution)
Q19. बच्चे के ज्ञान, सोच, छवि और भावनाओं  का पता लगाने का सबसे उत्कृष्ट तरीका क्या है?
Ans उसके सामने समस्याऐं रखकर
Q20. ग्रेड ,अंकों से कैसे अलग हैं?
Ans विश्लेषणात्मक रुप से (Analitically)

MPTET VARG 1- IMPORTANT LINKS

 MPTET VARG 1 SYLLABUS - मध्य प्रदेश उच्च शिक्षक पात्रता परीक्षा का सिलेबस के लिए कृपया यहां क्लिक करें
✔ MPTET VARG 1- Pedagogy IMP Question Answers - Last Minute Revision-1 Topic: योजना (Plane) के लिए कृपया यहां क्लिक करें
✔ MPTET VARG 1-Pedagogy IMP Question and Answers - Last Minute Revision-2 Topic: अनुदेशन सामग्री व संसाधन (Instructional Material and Resources) के लिए कृपया यहां क्लिक करें
 MPTET VARG 1 TOPIC- पैडागॉजी संबंधी मुद्दे - Pedagogical issues PART 1 के लिए कृपया यहां क्लिक करें
 MPTET VARG 1 पैडागॉजी संबंधी मुददे - Pedagogical issues PART 2 के लिए कृपया यहां क्लिक करें
✔ IMPORTANT ABBREVIATIONS FOR ALL TEACHING EXAM Part 1( A to E)- शॉर्ट फॉर्म्स के लिए कृपया यहां क्लिक करें। 
 IMPORTANT ABBREVIATIONS- शिक्षक भर्ती एवं प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए शॉर्ट फॉर्म्स Part-2, F-to-J के लिए कृपया यहां क्लिक करें 
 ABBREVIATIONS IMPORTANT- शिक्षक भर्ती एवं प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए शॉर्ट फॉर्म्स PART 3, K to O के लिए कृपया यहां क्लिक करें

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !