MPTET VARG 1- Pedagogy IMP Question Answers - Last Minute Revision-1

Topic: योजना (Plane)- 
इस टॉपिक के अंतर्गत अनुदेशन योजना (Instructional planning), वार्षिक योजना (Year Planning), इकाई योजना (Unit Planning), पाठ योजना (Lesson Planning) टॉपिक दिए गए हैं। अनुदेशन योजना के अंतर्गत सभी प्रकार की योजनाओं को बनाने की योजना तैयार की जाती है। अनुदेशन योजना दो प्रकार की होती हैं। दीर्घ कालिक अनुदेशन योजना (Long Term Instructional plane) और अल्पकालिक अनुदेशन योजना (Short Term Instructional plane)। दीर्घकालिक अनुदेशन योजना के अंतर्गत वार्षिक योजना शामिल है। जबकि अल्पकालिक अनुदेशन योजना के अंतर्गत ईकाई योजना और पाठ योजना शामिल हैं। 

ONE LINEAR QUESTIONS and ANSWERS

Q1. अनुदेशन योजना क्यों आवश्यक है?
Ans उद्देश्यों के निर्धारण के लिए
Q2. वार्षिक योजना किस प्रकार की अनुदेशन योजना है ?
Ans दीर्घकालिक अनुदेशन योजना
Q3. इकाई योजना और पाठ योजना किस प्रकार की अनुदेशन योजना हैं?
Ans अल्पकालिक अनुदेशन योजना
Q4. वैज्ञानिक रुप से क्रमबद्ध  योजना को क्या कहा जाता है?
Ans पाठ योजना 

Q5 EPAOR (Exploration: अन्वेषण,Presentation: प्रस्तुतिकरण, Assimilation: आत्मसातीकरण, Organisation: संगठन,Recitation: आवृति या पुनर्स्थापन) क्या है ?
Ans-इकाई योजना को विकसित करने के पद 

Q6. इकाई योजना किसका महत्वपूर्ण उपागम(Approach) है?
Ans पाठ योजना का 
Q7. मॉरिसन और अन्वेषण योजना को ओर किस योजना के नाम से जाना जाता है?
Ans इकाई योजना
Q8. पाठ योजना के कितने भाग हैं?
Ans 5
Q9. पाठ योजना का उद्देश्य क्या नहीं है?
Ans  रटने पर बल देना
Q10. पाठ योजना किस प्रकार की हो सकती है?
Ans लिखित और अलिखित 

MPTET VARG 1- IMPORTANT LINKS

MPTET VARG 1- Pedagogy IMP Question Answers - Last Minute Revision-1 Topic: योजना (Plane) के लिए कृपया यहां क्लिक करें
MPTET VARG 1-Pedagogy IMP Question and Answers - Last Minute Revision-2 Topic: अनुदेशन सामग्री व संसाधन (Instructional Material and Resources) के लिए कृपया यहां क्लिक करें
IMPORTANT ABBREVIATIONS FOR ALL TEACHING EXAM Part 1( A to E)- शॉर्ट फॉर्म्स के लिए कृपया यहां क्लिक करें। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!