MP GOVERNMENT NEWS- मध्य प्रदेश सरकार के समाचार

बालाघाट के चिन्नौर चावल को जीआई टैग- सीएम ने पीएम का अभिनंदन किया

भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बालाघाट के चिन्नौर चावल को जीआई टैग मिलने पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का प्रदेश के किसानों की ओर से हृदय से अभिनंदन किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश के किसानों को न केवल उनका हक मिला है, बल्कि उनके आर्थिक सशक्तिकरण का मार्ग भी प्रशस्त हुआ है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के किसानों की आय को दोगुना करने के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मध्यप्रदेश पूरी निष्ठा एवं सामर्थ्य के साथ प्रयासरत है। नि:संदेह बालाघाट के चिन्नौर चावल को जी आई टैग मिलने से इस ध्येय की प्राप्ति को और गति मिलेगी। 

कोरोना वैक्सीन- मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को बधाई दी

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को मध्यप्रदेश टीकाकरण महा अभियान के अंतर्गत दूसरे डोज का आंकड़ा 1.50 करोड़ पार होने पर हार्दिक बधाई दी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रत्येक जिले में क्राइसिस मैनेजमेंट समूहों और स्थानीय प्रशासन ने भी काफी परिश्रम किया है। 

इंदौर के वैज्ञानिकों ने हरी फली वाली सोयाबीन की नई किस्म विकसित की

कृषि अनुसंधान केंद्र इंदौर के वैज्ञानिकों ने हरी फली वाली सोयाबीन की किस्म को विकसित किया है। कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने कहा ये फसलें किसानों को आत्मनिर्भर बनाने में सफल होंगी। कृषि मंत्री श्री पटेल ने बालाघाट के चावल को GI टैग मिलने पर दी किसानों को बधाई। 

मध्यप्रदेश भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय स्थापना दिवस कार्यक्रम की सूचना

मध्यप्रदेश भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय एक अक्टूबर 2021 को अपना 30वाँ स्थापना दिवस मना रहा है। शुक्रवार को मिंटो हॉल में प्रात: 11 बजे कुलाधिपति एवं राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उच्च शिक्षा मंत्री Dr Mohan Yadav कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होगें। भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर विशिष्ट अतिथि और मुख्य वक्ता के रूप में श्री मुकुल कानिटकर उपस्थित रहेंगे। 

मुख्यमंत्री, स्व सहायता समूह की महिलाओं को 250 करोड़ रुपए लोन देंगे

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 1 अक्टूबर को शिवपुरी जिले में जन-कल्याण और सुराज अभियान के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में महिला स्व-सहायता समूहों को क्रेडिट लिंकेज के द्वारा ढाई सौ करोड़ रुपये का बैंक ऋण वितरित करेंगे। 

खेलों के विकास के लिए नहीं रुकेंगे प्रयास: मुख्यमंत्री ने कहा

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने खेल प्रेम का परिचय देते हुए प्रदेश में खेलों के विकास के प्रयास निरंतर करने का संकल्प लिया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंगलवार को विभिन्न खेल संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बातचीत में अपने संकल्प की जानकारी दी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि मध्यप्रदेश में वर्ष 2005 के बाद खेल बजट में कई गुना वृद्धि की गई है। 

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना

मंदसौर जिले की 7 वर्ष की कुमारी रुद्रा शर्मा बचपन से ही बोल और सुन नहीं पाती थी। उसके माता-पिता बच्ची की आवाज सुनने के लिए बड़ी आस लगाए इंतजार कर रहे थे और उनके इस आशा भरे विश्वास को “मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना” ने पूरा कर दिखाया। मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना के तहत लड़की के इलाज के लिए बजट स्वीकृत किया गया। 

मध्यप्रदेश में आदर्श आचार संहिता कहां-कहां लागू 

आदर्श आचार संहिता उस जिले (जिलों) में तत्काल प्रभाव से लागू होगी, जिसमें चुनाव के लिए जाने वाले विधानसभा क्षेत्र का पूरा या कोई हिस्सा शामिल है।

खादी वस्त्रों की डिजाइनिंग के लिए प्रतियोगिता

मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा mp.mygov.in पोर्टल पर खादी वस्त्रों की डिजाइनिंग के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।

30 सितम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

MP NEWS- डीए और प्रमोशन के लिए कर्मचारियों का आंदोलन शुरू
मप्र कैबिनेट मीटिंग का आधिकारिक प्रतिवेदन - MP CABINET MEETING OFFICIAL REPORT 28 SEP 2021
MP NEWS - 10-12 के पेपर लीक करने वाले शिक्षकों के खिलाफ FIR होगी
MPPSC राज्य सेवा परीक्षा रिजल्ट के लिए INDORE में उम्मीदवारों का प्रदर्शन
BHOPAL NEWS- महिला पुलिस अधिकारी का वीडियो बनाकर ड्राइवर फरार
MPPEB PVFT 2021 का विज्ञापन जारी, आवेदन आमंत्रित - MP GOVERNMENT JOBS
MP NEWS- आचार संहिता के बहाने DA ORDER रुका तो कर्मचारी सहन नहीं करेंगे
PM POSHAN योजना 11 लाख सरकारी स्कूलों के लिए मंजूर - SCHOOL EDUCATION NEWS
MPPSC NEWS- स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम 2020 का शुद्धिपत्र
MPPEB DAHET 2021- मध्य प्रदेश पशुपालन डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा
MP शिक्षक भर्ती में EWS को OBC के समान अंको में छूट की मांग: विधायक ने सीएम को लिखा

महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियां

GK in Hindiएक ऐसा देश जहां 73 दिनों तक सूर्यास्त नहीं होता
GK in Hindiपेड़ों में ऑक्सीजन कहां से आती है, कार्बन डाइऑक्साइड कहां जाती है
GK in Hindiपानी की टंकी ऊपर तो पेट्रोल टैंक जमीन के नीचे क्यों बनाते हैं
GK in Hindiक्या इनवर्टर से चार्ज करने पर मोबाइल खराब हो जाता है
GK in Hindiदुर्योधन की पत्नी कौन थी, किसकी पुत्री थी और कैसे विवाह हुआ
:- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!