MP NEWS- ग्रामीण क्षेत्रों में नाइट कर्फ्यू हटाया, शहरों में ढील

भोपाल
। पिछले 3 दिनों से मध्यप्रदेश में संक्रमित नागरिकों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है और मध्य प्रदेश के गृह विभाग मंत्रालय ने ग्रामीण क्षेत्रों से नाइट कर्फ्यू खत्म करने एवं शहरी क्षेत्रों में कर्फ्यू में ढील देने की घोषणा कर दी। याद रखना होगा कि दूसरी लहर की शुरुआत भी कुछ इसी प्रकार से हुई थी। जैसे-जैसे प्रतिबंध हटाए जा रहे थे वैसे वैसे संक्रमित नागरिकों की संख्या बढ़ती जा रही थी। 

मध्य प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में नाइट कर्फ्यू में 1 घंटे की ढील

पिछले कुछ दिनों से मध्यप्रदेश में बाजार को टोटल अनलॉक करने की प्रक्रिया चल रही है। 15 जून को सरकार ने नाइट कर्फ्यू की अवधि घटाकर रात 10 से सुबह 6 बजे तक कर दी थी। इसके बाद अब फिर से एक घंटा कम किया गया है। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा ने यह आदेश जारी किए हैं। मध्य प्रदेश सरकार ने गांवों में पूरी तरह से पाबंदियां हटा दी है। नए आदेश में सिर्फ नगरीय क्षेत्रों में ही कोरोना कर्फ्यू लागू रखे जाने के आदेश हैं।

बाजार में भीड़ बढ़ रही है, कंट्रोल करने वाली टीम लापता 

सरकारी आदेश के अनुसार वर्तमान में बाजार, शॉपिंग मॉल रात 8 बजे तक बंद किए जा रहे हैं। वहीं होटल-रेस्टोरेंट को रात 10 बजे तक खोलने की छूट है। परंतु इस आदेश का पालन नहीं हो रहा है क्योंकि सरकारी आदेश का पालन करवाने वाली टीम लापता है। बाजार में प्रोटोकॉल के लिए किसी तरह की गश्त नहीं हो रही है। बाजार में भीड़ बढ़ती जा रही है। लोगों में लापरवाही बढ़ती जा रही है।

MP CORONA- टोटल अनलॉक नहीं कर पाए और लॉक डाउन का डर सताने लगा

12 अप्रैल से 31 मई तक प्रदेशभर में कोरोना कर्फ्यू लागू रहा।
1 जून : अनलॉक शुरू हुआ। पहले चरण में थोड़ी रियायतों के साथ बाजार खोले गए।
15 जून : नाइट कर्फ्यू की अवधि रात 8 बजे की बजाय रात 10 से सुबह 6 बजे तक कर दी गई। साथ ही कपड़ा, ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक आदि को भी छूट दी गई।
26 जून : रविवार का कर्फ्यू हटा दिया गया।
30 जून : 7 जुलाई तक नाइट कर्फ्यू बढ़ा दिया गया। सिनेमाघर, स्विमिंग पूल व कोचिंग क्लॉसेस को लेकर निर्णय नहीं लिया।
2 जुलाई : नाइट कर्फ्यू की अवधि 1 घंटा कम कर दी गई। 

2 जुलाई : मुख्यमंत्री के चेतावनी भरे बयान के बाद लॉक डाउन का डर सताने लगा है। पिछले 3 दिनों में प्रतिदिन मिलने वाले संक्रमित नागरिकों की संख्या 33 से बढ़कर 43 हो गई है। यदि संक्रमित नागरिकों की संख्या में वृद्धि का अनुपात यही बना रहा तो रक्षाबंधन के त्यौहार से पहले बाजार पर फिर प्रतिबंध लग जाएगा।

02 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

MP NEWS- अतिथि शिक्षकों की भर्ती के आदेश जारी
MP NEWS- ग्वालियर में उर्जा मंत्री हादसे का शिकार, मंच से नीचे गिरे, अस्पताल में भर्ती
MP NEWS- 3.48 लाख कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई पर विचार
MP NEWS- ट्रांसफर में टंटे मत करना: सीएम ने डिनर टेबल पर मंत्रियों को समझाया
MPCG NEWS- हर पेंशनर को ₹400000 मिलने का रास्ता साफ
MP BOARD- कक्षा 12 के रिजल्ट का डिटेल प्लान जारी किया
MP NEWS- छग की तरह मप्र में भी कर्मचारियों को वेतनवृद्धि व एरियर्स मिलना चाहिए
MP NEWS- शिक्षा मंत्री ने कहा: पेरेंट्स के खिलाफ FIR दर्ज कराई जानी चाहिए थी
MP NEWS- विवेक तन्खा के इस्तीफे से सोनिया गांधी और कमलनाथ पर दबाव
MP NEWS- यशोधरा से विवाद के बाद मंत्री तोमर BJP प्रदेश कार्यालय में तलब
RAIL SAMACHAR- भोपाल से पुणे, खजुराहो और बीना के लिए विशेष ट्रेन
GWALIOR NEWS- BJP में ग्वालियर-चंबल संभाग ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम
New Cars in India 2021- मारुति की नई हैचबैक कार मात्र 4.5 लाख रुपए में

महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियां

GK in Hindi- मुर्गा सूर्योदय से पहले बांग क्यों देता है, कभी लेट क्यों नहीं होता
GK in Hindi- COCA COLA सिरदर्द के लिए बना रहे थे, गलती से कोल्ड ड्रिंक बन गया
GK in Hindiमनुष्य की दो आंखें क्यों होती है जबकि एक आंख से भी पूरा दिखाई देता है
GK IN HINDI- इंटरनेट डाटा का उत्पादन कहां और कैसे होता है 
GK IN HINDI- BIKE का इंजन CC में क्यों होता है, हॉर्स पावर में क्यों नहीं होता
GK IN HINDI- ATM से थर्मल पेपर की पर्ची क्यों निकलती है, सादा कागज क्यों नहीं है
:- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!