हार्ड डिस्क की क्षमता, GB और TB के बाद क्या आता है - GK in Hindi

कंप्यूटर हार्ड डिस्क की स्टोरेज क्षमता (चाहे वह डेस्कटॉप कंप्यूटर में हो, लैपटॉप में हो अथवा आपके स्मार्टफोन में) GB और TB में बताई जाती है। सवाल यह है कि कंप्यूटर के विकास की प्रक्रिया में डाटा स्टोरेज की क्षमता के लिए GB और TB के बाद क्या आता है। आइए जमाने से एक कदम आगे चलते हैं:-

सबसे पहले डाटा स्टोरेज की शुरुआत से समझते हैं

कंप्यूटर में डाटा स्टोर करने के लिए सबसे पहली इकाई BIT है इसके बाद BYTE और फिर इसी क्रम में आगे बढ़ते हैं। थोड़ा और तकनीकी तरीके से समझिए:-
Bit- A bit is a value of either a 1 or 0 (on or off). 4 Nibble = 1 BIT.
Byte- a Byte is 8 bits. (1 character, e.g. "a", is one byte.)
Kilobyte (KB)- A Kilobyte is 1,024 bytes.
Megabyte (MB)- A Megabyte is 1,024 Kilobytes.
Gigabyte (GB)- A Gigabyte is 1,024 Megabytes.
Terabyte (TB)- A Terabyte is 1,024 Gigabytes. 
फिलहाल यहां आकर लगता है कि बहुत हो गया यार, इससे ज्यादा डाटा कौन स्टोर करता है। ज्यादा जरूरी हुआ तो 1+1 HDD कि सीरीज बना लेंगे, लेकिन दुनिया में कुछ कंप्यूटर ऐसे हैं जहां 1TB से काम शुरू होता है।

आइये जानें कि टेराबाइट (TB) से ऊपर क्या होता है :-

1 पेटाबाइट (PB) = 1024 टेराबाइट (TB)
1 एक्बासाइट (EB) = 1024 पेटाबाइट (PB)
1 ज़ेटाबाइट (ZB) = 1024 एक्बासाइट (EB)
1 योट्टाबाइट (YB) = 1024 ज़ेटाबाइट (ZB)
हांलाकि इसके ऊपर भी दो लेवल बनाये गए हैं जिनका नाम है हेलाबाइट और ब्रोंटोबाइट पर यह नाम अभी अधिकारिक नहीं है। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article

मजेदार जानकारियों से भरे कुछ लेख जो पसंद किए जा रहे हैं

(general knowledge in hindi, gk questions, gk questions in hindi, gk in hindi,  general knowledge questions with answers, gk questions for kids, ) :- यदि आपके पास भी हैं कोई मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !