GWALIOR NEWS- शनिचरा पर मेले की तैयारियां, लाखों लोग आएंगे

ग्वालियर
। शनिचरी अमावस्या दिनांक 10 जुलाई 2021 को ग्वालियर शहर के नजदीक मुरैना जिले की सीमा क्षेत्र में आने वाले शनिचरा मंदिर परिसर में विशाल मेले की तैयारियां शुरू हो गई है। शनिदेव पर्वत पर लगने वाला यह मेला 2 दिनों तक चलता है जिसमें लाखों श्रद्धालु शामिल होते हैं। कोरोना संक्रमण की वजह से पिछले एक साल से मेला नहीं लगा है। इस बार जिला खोल दिए जाने के कारण मेले की अनुमति दे दी गई है। 

पुलिस एवं प्रशासन ने भी मेले के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाना शुरू कर दिया है। कोरोनावायरस की दूसरी लहर के कारण ग्राम ऐंती स्थित शनि देव के मंदिर के पट भी बंद कर दिए थे। केवल पूजा अर्चना की जाती थी। अब, जब पूरा जिला खोल दिया गया है। जिला प्रशासन मेले की तैयारी कर रहा है। पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार एवं उनकी टीम को वाॅच टावर की स्थापना, संपूर्ण मेले की माॅनिटरिंग, कंट्राॅल रूम, इमरजेंसी एक्जिट प्लान, वायरलैस, कम्यूनिकेशन प्लान, फायर प्लान, सीसीटीवी, ट्रेफिक आदि की जिम्मेदारी सौंपी है। 

डीएफओ अमित बसंत निकम वन चौकी में रिलीफ केम्प, 25 वन रक्षकों की टीम तैयार, ड्राॅप गेट, मंदिर पर आने वाले रास्तो की सड़क पर झाड़ियों को हटाने आदि की जिम्मेदारी सौंपी गई हैै। लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री को संपूर्ण मेले में मजबूत बैरिकेडिंग, ड्राॅप गेट, सांकेतिक निशान, वाहन पार्किंग, कंट्रोल रूम, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मंदिर परिसर में पर्याप्त मात्रा में पानी, जैनरेटर, टंकियों की साफ-सफाई, टोंटी और तेल पाइप लाइन को चालू रखने की जिम्मेदारी सौंपी है।

ग्रामीण यांत्रिकी विभाग को शनि मंदिर के परिसर में समतलीकरण, बफर जोन, नवीन पार्किंग स्थल को समतलीकरण, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, वन चैकी, मंदिर परिसर में 6 बैड का चिकित्सक टीम द्वारा अस्थाई अस्पताल, एंबुलेंस एवं 25 आशा कार्यकर्ता एवं नाई लोगों के लिए सेविंग ब्लेड आदि की जिम्मेदारी सौंपी है। नगर निगम कमिश्नर को कचरा व मेला परिसर में साफ-सफाई, डीटी ब्लीचिंग, फायर ब्रिगेड, क्लोरीन पाउडर, पानी की टंकी, चलित टॉयलेट, सफाई कर्मी नियुक्त करने की जिम्मेदारी सौंपी है। महाप्रबंधक बिजली कंपनी पीके शर्मा को निर्बाध आपूर्ति विद्युत, जनरेटर उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी सौंपी है।

जिला आपूर्ति अधिकारी को ड्यूटी पर तैनात अधिकारी, कर्मचारियों को भोजन के पैकेट उपलब्ध कराना, कंट्रोल रूम व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी मेला परिसर में खान-पान की सामग्री, भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सौंपी है। जनपद सीईओ मेला में दुकानों का आवंटन, पानी के 50 टेंकर, मेले के लिये रोड़ पर दोनों तरफ साफ-सफाई की जिम्मेदारी संभालेंगे।

जिला कार्यक्रम अधिकारी परियोजना अधिकारी के साथ सुपरवाइजर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की 2 दिन के लिये 8-8 घंटे के मान से ड्यूटी लगाएंगे। दूर संचार विभाग जीओ टाॅवर की रेन्ज बढ़ाना, मोबाइल कम्यूनिकेशन की जिम्मेदारी संभालेगा। जिला आबकारी विभाग द्वारा वीआईपी कक्ष के लिये सीसी डिस्प्ले, बैड, सौफा आदि उपलब्ध कराएंगे। खनिज अधिकारी भारी वाहनों पर मेला अवधि के दौरान दो दिन तक पूर्ण प्रतिबंध लगाएंगे। जिला शिक्षा अधिकारी वीआईपी पास के लिये काउंटर लगवाने तथा वीआईपी को दर्शन कराएंगे। महाप्रबंधक पीएमजेएसवाय, शनि मंदिर पर पहुंचने के लिये समस्त सड़कों का पेच रिपेयरिंग और तहसीलदार मुरैना द्वारा वाहन पार्किंग आदि के ठेका करना रहेगा।

25 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग समाचार- 90000 स्कूलों की स्वायत्तता समाप्त करने के आदेश
मध्य प्रदेश मानसून न्यूज- 12 जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट
MP TRANSFER POLICY 2021- मध्य प्रदेश तबादला नीति 2021
MP COLLEGE NEWS- फाइनल ईयर के रिजल्ट घोषित करने के निर्देश
MP-DPI वेरीफाइड शिक्षकों के 10 जुलाई से पहले नियुक्ति पत्र जारी करें- पढ़िए खुलाखत
OPS NEWS- शिवपुरी के शिक्षाकर्मियों की याचिका पर हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किए
MP POLICE DSP VACANCY- एमपीपीएससी का नोटिफिकेशन जारी
BHOPAL NEWS- वैक्सीनेशन सेंटर पर हमला, दो नर्सें बाल-बाल बचीं
EPFO NEWS- पीएफ से पेंशन अकाउंट को अलग करने की तैयारी
JABALPUR NEWS- भाजपा नेता की पत्नी ने दम तोड़ा, हत्यारों ने 15 चाकू मारे थे
DELTA PLUS NEWS- भोपाल में अशोकनगर के व्यक्ति की मौत
SCHOOL REOPEN NEWS- नीति आयोग ने जोखिम भरा कदम बताया

महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियां

:- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!