JABALPUR रेमडेसिविर मामले में NSA की कार्रवाई, MUNISH MEDICOS के खिलाफ आदेश जारी- MP NEWS

Bhopal Samachar
0
जबलपुर।
MUNISH MEDICOS JABALPUR के खिलाफ रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी से संबंधित दर्ज हुए मामले में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की गई है। NSA लगने के बाद आरोपियों को कम से कम 6 महीने जेल में रहना होगा। उल्लेखनीय है कि 1 दिन पहले ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बिना बिल के अथवा निर्धारित अधिकतम खुदरा मूल्य से अधिक कीमत पर रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचने वालों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।

MUNISH MEDICOS JABALPUR पर 12 अप्रैल को छापामार कार्रवाई हुई थी 

रेमडेसिविर इंजेक्शन की ब्लैक मार्केटिंग के मामले में SDM आशीष पांडे की अगुवाई में एक टीम ने 11 अप्रैल को मढ़ाताल स्थित न्यू मुनीष मेडिकोज में छापेमारी की थी। इस दौरान टीम ने पुष्पक नगर निवासी सुदामा और कटियाघाट गौर निवासी नितिन को रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए पकड़ा था। 

जिसके बाद ड्रग इंस्पेक्टर फूड एंड एडमिनिस्ट्रेशन रामलखन पटेल ने 12 अप्रैल को ओमती थाने में FIR दर्ज कराई थी। पुलिस रिपोर्ट में बताया गया है कि आरोपियों ने कार्तिक अग्निहोत्री से 18 हजार रुपए में रेमडेसिविर का सौदा किया था। जिसके बाद पुलिस ने 13 अप्रैल को दोनों जेल भेज दिया था। हालांकि मामले में अभी मेडिकल स्टोर संचालक कामेश राजानी व कांचघर निवासी गौरव शर्मा की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

SP सिद्धार्थ बहुगुणा ने तैयार किया था प्रतिवेदन

SP सिद्धार्थ बहुगुणा ने इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ ओमती पुलिस को NSA का प्रतिवेदन तैयार करने का निर्देश दिया था। यह प्रतिवेदन एसपी की तरफ से जिलाधिकारी के समक्ष पेश किया। इसके बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) 1980 की धारा 3, सहपठित धारा 2 के तहत प्रतिबंधात्मक का आदेश जारी हुआ।

23 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!