DABRA शिक्षक कॉलोनी के एक घर में दर्जनों ऑक्सीजन सिलेंडर का स्टॉक मिला

ग्वालियर
। शिक्षक कॉलोनी डबरा में स्थित चेतन गुप्ता के मकान में दर्जनों ऑक्सीजन सिलेंडर का स्टॉक मिला है। एडिशनल एसपी देहात जयराज कुबेर के नेतृत्व में हुई छापामार कार्रवाई के दौरान इसका खुलासा हुआ। बताया गया है कि ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लैक में बेचने के लिए यहां पर भंडारित किए गए थे। ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी की जा रही थी। 

एसडीएम प्रदीप शर्मा ने बताया कि प्रशासन को अज्ञात व्यक्ति ने सूचना दी थी कि शिक्षक कॉलोनी के एक मकान को ऑक्सीजन सिलेंडर का अवैध गोदाम बना लिया गया है। यहां से ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी की जा रही है। जानकारी जुटाने पर या मकान चेतन गुप्ता का बताया गया। एडिशनल एसपी देहात जयराज कुबेर के नेतृत्व में टीम गठित करके कार्रवाई की गई है।

ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने वाले हैं सभी पॉजिटिव 

एसडीएम प्रदीप शर्मा ने बताया कि जिन लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है, प्रारंभिक मेडिकल जांच में वह सभी लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इस घर में रहने वाले कई सदस्य पॉजिटिव पाए गए हैं।

24 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!