CM शिवराज सरकार ने C19 आपातकाल के बीच बसों का किराया बढ़ाया - MP NEWS

भोपाल
। पूरा मध्य प्रदेश कोरोनावायरस की दूसरी लहर की चपेट में है। सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। दवाइयां तक ब्लैक में बिक रही है। ऐसी स्थिति में शिवराज सिंह चौहान ने प्राइवेट बसों के किराए में 25% से लेकर 75% तक की वृद्धि कर दी है। 

इस संबंध में परिवहन विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके मुताबिक बस का न्यूतनम किराया 7 रुपए तय किया गया है, जबकि सामान्य तौर पर 1 रुपए 25 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से किराया तय होगा। इसके अलावा लग्जरी बसों के किराए में 25 से 75% तक की वृद्धि तय की गई है। आदेश में कहा गया है कि लग्जरी बसों जैसे डीलक्स (नाॅन एसी) स्लीपर, डीलक्स (एसी) और सुपर लग्जरी कोच के तय किए गए किराए में रात्रि प्रभार यात्रियों से नहीं वसूला जाएगा। रात्रि प्रभार सिर्फ सामान्य बस ऑपरेटर ही ले सकेंगे। 

तय किराए में ऐसे होगी वृद्धि

सामान्य बस में रात्रि सेवा- 10%
डीलक्स बस (NON - AC) - 25%
स्लीपर कोच- 40%
डीलक्स बस (AC) - 50%
सुपर लग्जरी कोच (AC) 75%

21 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!