छत्तरपुर में प्रॉपर्टी डीलर से बेटे के बदले 1 करोड़ मांगने वाले अपहरणकर्ता गिरफ्तार / MP NEWS

छत्तरपुर। मध्य प्रदेश के छत्तरपुर जिले में सिविल लाइन थाना क्षेत्र की चौबे कॉलोनी से बुधवार को किडनैप किया गया बच्चा गुरुवार सुबह शहर से करीब 9 किलोमीटर दूर पहाड़ी पर बने मकान में सोते हुए मिला। किडनैपर ने 1 करोड़ की फिरौती मांगी थी। बताया जा रहा है कि निवारी के जंगल से बच्चा बरामद किया गया है। 

सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार बच्चे को अपहरण करने बाले दो आरोपियों को सरपंच के बेटे माधव मिश्रा ने ग्रामीणों के साथ पकड़ा। आरोपी भागने फिराक में तालाब में एक नाव में छिपे हुए थे। एक आरोपी अभी भी फरार बताया जा रहा है। दो आरोपियों को पकड़ने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। जिला पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। दोपहर तक पुलिस पूरे मामले का खुलासा कर सकती है।

चौबे कॉलोनी में नरसिंह मंदिर के पास रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर भास्कर तिवारी का 6 साल का बेटा अभिग्न तिवारी बुधवार दोपहर घर से गायब हो गया था। करीब दो घंटे बाद बदमाशों ने बच्चे के पिता भास्कर तिवारी को फोन करके 1 करोड़ की फिरौती की मांगी थी। साथ ही मामले से पुलिस को दूर रखने की धमकी दी। फिरौती के लिए फोन आने के बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।  

बच्चे के पिता ने घर पर काम करने वाली महिला के बेटे, पड़ोसी समेत एक अन्य पर अपहरण करने की आशंका जताते हुए थाने में शिकायत की थी। पुलिस ने घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से फुटेज की तलाश की। परिवार के सदस्यों की जानकारी के आधार पर तीन युवकों को हिरासत में लिया। पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। यह सभी आरोपी पीड़ित परिवार से परिचित हैं। इनमें एक पड़ोसी भी शामिल है। पुलिस इन्हीं संदिग्धों की मदद से वारदात का खुलासा करने का प्रयास कर रही है।

गुरुवार दोपहर तक पुलिस पूरे मामले का खुलासा कर सकती है। जिस पहाड़ी पर बच्चा मिला है वहां एक दो मकान ही बताए जा रहे हैं। एक मकान में बच्चा सोते हुए मिला है। ऐसा पुलिस का कहना है। बताया जा रहा है कि बुधवार को बस हाइजैक मामले में पूरे जिले की पुलिस अलर्ट पर थी। इसी के चलते अपहरणकर्ता बच्चे को लेकर जिले की सीमा से बाहर नहीं निकल सके और बच्चे को छोड़कर भाग गए।

20 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

भोपाल में ललितपुर, झांसी के 9 व्यापारी 5 लड़कियों सहित गिरफ्तार
उज्जैन के होटल नटराज में छात्रा की हत्या, BF के साथ आई थी
बिना पूछे कैसे पता करें कि किसी के मोबाइल में अपना नंबर सेव है या नहीं
27% OBC आरक्षण पर आज हाई कोर्ट में हुई कार्यवाही का समाचार
विवाहित महिला को भगा ले जाने वाले के खिलाफ किस धारा के तहत मामला दर्ज होता है
ताश के पत्तों की संख्या 52 ही क्यों होती है, सूट 4 ही क्यों होते हैं, यहां जानिए
मध्यप्रदेश में पहले की तरह बस संचालन की अनुमति
शादीशुदा स्त्री/पुरुष का दूसरा विवाह कब धारा 494 के तहत अपराध बन जाता है, पढ़िए
मध्यप्रदेश में घिर आए हैं बंगाल के बाद, 14 जिलों के लिए चेतावनी जारी
भारत में सभी सरकारी नौकरियों के लिए एक परीक्षा होगी
ग्वालियर में महिला व्यापारी की लाश फांसी पर झूलती मिली
ज्योतिरादित्य सिंधिया का ग्वालियर दौरा स्थगित हो सकता है
इंदौर की लड़की से लंदन वाले BF ने गिफ्ट के नाम पर 4 लाख रूपये ठग लिए
विश्व मच्छर दिवस: पढ़िए कुछ मजेदार चौंकाने वाली जानकारियां
Gmail में दिक्कत, गूगल ने ऑफिशल स्टेटमेंट जारी किया
WhatsApp की खास ट्रिक: आपकी मर्जी के बिना कोई आपको ग्रुप में एड नहीं कर पाएगा

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!