NATIONAL LAW UNIVERSITY भोपाल के छात्र फ्री में देंगे कानूनी सलाह, हेल्पलाइन नंबर जारी / BHOPAL NEWS

भोपाल। भोपाल के नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी के छात्रों ने प्रोजेक्ट 'सारथी' शुरू किया है। विधिक सहायता केंद्र के साथ मिलकर शुरू किए गए इस प्रोजेक्ट का मकसद जरूरतमंद लोगों को मुफ्त में विधिक सहायता उपलब्ध कराना है। इसके लिए एनएलआइयू के छात्रों ने बाकायदा कार्यकारिणी का गठन किया है। यह कार्यकारिणी विधिक सहायता उपलब्ध कराने का काम करेगी। इसके लिए छात्रों ने हेल्पलाइन भी शुरू कर दी है। 

जरूरतमंद लोग इस हेल्पलाइन के जरिए भी विधिक सहायता ले सकेंगे। छात्र जरूरतमंद का संपर्क योग्य अधिवक्ताओं से भी कराएंगे जिससे उन्हें अच्छी विधिक सहायता मिल सकेगी। छात्रों ने इसके लिए 30 अधिवक्ताओं का पैनल तैयार किया है। इनमें सुप्रीम कोर्ट से लेकर हाईकोर्ट और जिला कोर्ट तक के अधिवक्ता शामिल हैं। एनएलआइयू के छात्रों ने हेल्पलाइन का नंबर 6264877355 जारी किया है। इस नंबर पर कोई भी सोमवार से शनिवार के बीच सुबह 11 से शाम 6 बजे तक फोन कर सकेगा। 

छात्रों ने विधिक सलाह को तीन चरणों में बांटा है। पहले चरण में घरेलू हिंसा को रखा गया है। इसमें ऐसे लोगों को सलाह दी जाती है जिनके बीच आपस में ही घर में विवाद हो रहे हैं। इन्हें सलाह के साथ समझाइश भी दी जाती है। इसी तरह दूसरे चरण में मध्यस्था की जाती है। कोई भी जरूरतमंद जब हेल्पलाइन में संपर्क करता है तो उसका पूरा मामला लिखा जाता है।

फिर छात्र उस मामले पर आपस में चर्चा करते हैं। फिर मामला जिस अधिवक्ता से संबंधित होता है उसे भेज दिया जाता है। 48 घंटे के भीतर जरूरतमंद को सलाह उपलब्ध करा दी जाती है। इसी तरह मानसिक रूप से परेशान लोगों को सलाह भी दी जा रही है। इसके लिए केंद्र सरकार के सामाजिक न्याय विभाग के जरिए काउंसलरों की सूची तैयार की गई है। यह भी पूरी तरह से मुफ्त कॉउंसिलिंग करते हैं।

जरूतमंदों को खासकर गरीब वर्ग के लोगों को मुफ्त विधिक सलाह देने के लिए प्रोजेक्ट सारथी शुरू किया गया है। आर्थिक जरूरत होने पर एनएलआइयू मदद करता है। कुछ मामलों में छात्र भी अपने स्तर पर रुपये एकत्रित कर लेते हैं।
प्रांजल अग्रवाल, समन्वयक प्रोजेक्ट सारथी।


01 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

इंदौर के बड़े व्यापारी और स्कूल के संचालक ने सुसाइड किया
MPPEB: तीन परीक्षाओं में आवेदन की लास्ट डेट बढ़ाई
भोपाल के फ्लैट में दो भाइयों की 8 दिन पुरानी लाशें मिली, 1 फर्श पर दूसरा फंदे से लटका मिला
फर्जी सर्टिफिकेट बनाने व हस्ताक्षर करने वाले को कितनी सजा होती है, पढ़िए
भिंड से अधिकारियों का आना-जाना बंद, व्हाट्सएप पर लाइव लोकेशन बतानी होगी: कलेक्टर
फल और सब्जी में क्या अंतर है, जबकि दोनों की प्रक्रिया एक जैसी है
MPPSC 2019 SCORECARD यहां देखें, OMR SHEET भी डाउनलोड कर सकते हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम संबोधन में क्या कहा, पढ़िए या वीडियो देखिए
इंदौर में दुकानों का किराया माफ, लॉकडाउन के कारण लिया फैसला
MP IPS TRANSFER / मध्य प्रदेश आईएएस अफसरों के तबादले, सिंघल राज्य भूमि सुधार आयोग के अध्यक्ष
पुंसवन संस्कार क्या है, क्या इससे गर्भ में शिशु के लिंग का निर्धारण होता है
फर्जी सर्टिफिकेट लगाने वाला कितने साल के लिए जेल जाएगा, ध्यान से पढ़िए
मध्य प्रदेश कोरोना: भोपाल से गुड न्यूज़, मुरैना में त्राहिमाम, सागर बेलगाम
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !