प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई, एजेंडा COVID-19 / INDIA CORONA NEWS

नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई। इस मीटिंग का एजेंडा था भारत में तेजी से बढ़ रहा कोरोनावायरस का संक्रमण। भारत में महामारी से पीड़ित नागरिकों की संख्या 800000 से ज्यादा हो गई है। अनलॉक के बाद हालात तो सामान्य हुए लेकिन संक्रमित नागरिकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरविंद केजरीवाल सरकार की तारीफ की

शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस को लेकर हाईलेवल मीटिंग की। बैठक के दौरान पीएम ने दिल्ली की तारीफ की और कहा कि अन्य राज्यों को भी दिल्ली की तर्ज पर काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों को भी दिल्ली-एनसीआर की तर्ज पर ही कोरोना के खिलाफ कदम उठाना चाहिए। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, नीति आयोग के सदस्य, कैबिनेट सचिव और भारत सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

24 घंटे में 519 लोगों की मौत, 27114 पॉजिटिव मिले

इससे पहले स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा 27114 मामले मिल चुके हैं, वहीं 519 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या 8,20,916 पर पहुंच गई है। इनमें से 2,83,407 एक्टिव केस हैं वहीं 5,15,386 मरीज ठीक हो चुके हैं। शुक्रवार को एक दिन में 20 हजार 246 मरीज ठीक भी हुए हैं।

महाराष्ट्र और तमिलनाडु सबसे ज्यादा गंभीर स्थिति में

बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र और तमिलनाडु में मिले हैं। महाराष्ट्र में जहां 7862 तो वहीं तमिलनाडु में 3680 नए केस मिले हैं। कर्नाटक में 2223 और देश की राजधानी दिल्ली में 2090 नए मरीज मिले। इसके अलावा, आंध्रप्रदेश में 1608, उत्तरप्रदेश में 1338, तेलंगाना में 1278 और पश्चिम बंगाल में 1198 मरीज मिले। ICMR के मुताबिक देश में अब तक एक करोड़ 13 लाख 7 हजार 2 टेस्ट किए जा चुके हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे 2 लाख 82 हजार 511 सैंपल की जांच की गई। 

हिमाचल में आज एक भी मामला नहीं

हिमाचल प्रदेश में शनिवार को कोरोना संक्रमण एक भी नया मामला सामने ऩहीं आया है, वहीं एक मरीज ठीक हो चुका है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1171 पर पहुंच गई है। इसमें 274 एक्टिव केस हैं, वहीं 873 मरीज ठीक हो चुके हैं। राज्य में कोरोना से 9 लोगों की मौत हो चुकी है।

11 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

ग्वालियर से विकास दुबे के कनेक्शन पान मसाला व्यापारी पांडे बंधु गिरफ्तार
शिक्षक, कोरोना के बाद स्कूल ड्यूटी पर आ गए, कमिश्नर DPI ट्रांसफर पॉलिसी नहीं बना पाईं 
यदि कहीं कोहनी टकरा जाए तो करंट सा क्यों लगता है
पंखा चलाने से धूल उड़ती है तो फिर पंखुड़ी पर क्यों चिपक जाती है
भोपाल में माँ ने BF से चैटिंग करने मना किया तो इंपीरियल हारमनी की छठवीं मंजिल से कूदी छात्रा, मौत
जबलपुर अपर आयुक्त की बेटी के विवाह में कोरोना फैला, अब तक 10 पॉजिटिव
सरकारी नोटिस का पालन नहीं किया तो FIR भी हो सकती है, पढ़िए कैसे
इंदौर में 17 साल छोटे बॉयफ्रेंड ने 45 साल की ब्यूटी पार्लर संचालिका की हत्या की
BIG NEWS! जबलपुर में पटरी पर सफलतापूर्वक दौड़ी बैटरी वाली बड़ी यात्री ट्रेन
IAS बनना है तो निबंध के साथ एक बात और याद रखें: UPSC टॉपर वैशाली सिंह ने बताया
राज्य शिक्षा केन्द्र: व्यापमं पास कर्मचारियों की फिर से परीक्षा ले रहा है
भोपाल का एक इलाका 12 से 19 जुलाई तक लॉकडाउन, कलेक्टर के आदेश
संदेशवाहक कबूतर प्राप्तकर्ता का पता कैसे खोज लेते थे, पढ़िए मजेदार रहस्य की बात
विकास दुबे: देखिए किस गाड़ी में सवार था कौन सी पलटी, शिवपुरी में तो मुस्कुरा रहा था
पहले कह रहे थे जिंदा क्यों पकड़ लिया, अब पूछ रहे हैं मर कैसे गया: गृह मंत्री मध्यप्रदेश
मध्य प्रदेश कोरोना: एक्टिस केस की संख्या 3500 के पार, 5 जिलों में 100 से ज्यादा

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !