इंदौर में ही कोरोना मरीजों की सबसे ज्यादा मौतें क्यों, पढ़िए डॉक्टर रवि दोशी ने क्या बताया / INDORE NEWS

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में आज कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या में कुछ कमी आई है। कोरोना वायरस संक्रमित मरीज मिलने के साथ ही मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। जब मरीज अधिक मिल रहे थे, तब मौतों की संख्या कम थी। लेकिन अब जब मरीज कम हो रहे हैं तो मौतों की संख्या लगातार बढ़ रही है। 

आज नए 34 पॉजिटिव मिले हैं। आज कोरोना से चार और लोगों ने दम तोड़ दिया। इन्‍हें मिलाकर अब तक 207 लोगों की मौत हो चुकी है। डॉक्टरों के अनुसार शरीर में ऑक्सीजन का स्तर 95 से 100 प्रतिशत तक रहना जरूरी है। कई मरीज तो तब अस्पताल पहुंचे, जब उनका ऑक्सीजन स्तर 10 से 20 प्रतिशत के बीच था। ऐसी हालत में मरीज की जान बचाना भी मुश्किल हो गया।

संक्रमण के बाद पता चलना जरूरी

संक्रमण के बाद समय पर इसकी जानकारी लगना, जांच कराना व अस्पताल आना सबसे महत्वपूर्ण है। जो लोग पहले से किसी बीमारी से जूझ रहे हैं, उनकी ही सबसे अधिक मौत हो रही है। कोरोना वायरस उनके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता पर हमला कर रहा है, जिससे वह ठीक नहीं हो पाते। कोरोना संक्रमण से मौत के सात से अधिक कारण हमारी जानकारी में आए हैं।

-डॉ. रवि दोशी, अरबिंदो अस्पताल इंदौर

कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत की ये हैं प्रमुख वजहें

कोरोना संक्रमित होने के बाद दूसरे से चौथे हफ्ते में मरीजों का गंभीर स्थिति में अस्पताल पहुंचना।
अन्य बीमारियों के साथ वायरस का अधिक घातक होना व शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को अधिक प्रभावित करना।
मधुमेह के गंभीर मरीजों का कोरोना संक्रमित होना, जिससे रिकवरी होने की संभावना कम होती है।
अधिक उम्र, हृदय या किडनी के गंभीर बीमार लोगों के संक्रमित होने से उन्हें बचाना भी मुश्किल हो रहा है।
सामान्य तौर पर शरीर में ऑक्सीजन का लेवल 95 प्रतिशत रहना चाहिए। लेकिन मरीज को भर्ती करते समय ऑक्सीजन का स्तर 10 से 20 प्रतिशत तक पहुंचना भी मौत का एक कारण सामने आया है।
अस्थमा, टीबी के ऐसे मरीज, जिन्होंने बीच में इलाज छोड़ दिया हो या फेफड़े संक्रमित हो चुके हों, वह भी गंभीर संक्रमण का शिकार हुए हैं।

ऐसे लोग जिनके धूमपान करने के कारण दोनों फेफड़े खराब हो गए हों या अन्य कारण से दोनों फेफड़े खराब हों, ऐसे मरीजों की मौत भी हुई है।

जून में शुरू के 15 दिनों में मरीज कम, मौत अधिक

लॉक डाउन के समय से 22 जून तक इंदौर में सबसे अधिक 43 मौत 1 से 15 जून के पखवाड़े में दर्ज हुई है। वहीं सबसे कम पॉजिटिव मरीज 604 भी इसी पखवाड़े में सामने आए हैं। जून माह में पॉजिटिव आए मरीजों की संख्या कम हो रही है। रिकवरी रेट भी बढ़ रहा है लेकिन इसके साथ मौतों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है।


24 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

इस लड़की से कोई शादी करने को तैयार नहीं था, आज मिलने के लिए अपॉइंटमेंट लेना पड़ता है
कार की विंडशील्ड तिरछी क्यों होती है, जबकि बस में सीधी होती है
जीभ पर कड़वा स्वाद थोड़ी देर से क्यों आता है जबकि मीठा पहले
ग्वालियर में बैरल में फंसी गोली प्रॉपर्टी डीलर के पेट को चीरते हुए पड़ोसी की दीवार में धंसी, मौत
मध्यप्रदेश में क्या 1 जुलाई से स्कूल खुलेंगे, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बताया
जबलपुर विधायक के दो बैंक खाते खाली कर गए साइबर चोर, माननीय को पता तक नहीं चला
SIHORA: खुले में शौच को गई महिला की हत्या
MPPEB जुलाई में होने वाली परीक्षाएं रद्द, ऑफिशल नोटिफिकेशन का इंतजार
यदि इंटरनेट बैंकिंग के बाद लॉगआउट करना भूल जाएं तो क्या होगा
100% काला रंग क्या सामान्य आंखों से देखा जा सकता है, आइए जानते हैं दुनिया की सबसे काली चीज क्या है
मध्यप्रदेश: शादी के बाद प्यार की सजा, पति को कंधे पर बिठाकर गांव में घुमाया
कमलनाथ नहीं चाहते डॉक्टर गोविंद सिंह नेता प्रतिपक्ष बने
RAISEN से BF संग भागी नाबालिग को इंदौर पुलिस ने पकड़ा तो एसिड पी लिया
NRI लड़की को FB पर लाइक करने की कीमत, 1 क्लिक पर बैंक खाता खाली
मध्य प्रदेश कोरोना: 1100 से ज्यादा इलाकों में संक्रमण, एक्टिव केस 2400 से ज्यादा
जो उपभोक्ता पूरा बिजली बिल जमा कर चुके उनका क्या होगा, यहां पढ़िए
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!