INDORE में पाकिस्तानी माटा के मित्र वाधवानी के घर पहुंची सर्च टीम पर हमला / INDORE NEWS

इंदौर। शहर में गुटखा, पान मसाला पाउच कारोबारी संदीप माटा के यहां छापे में मिली लिंक के बाद सर्च टीम प्रेमनगर में रहने वाले कारोबारी किशोर वाधवानी के घर कार्रवाई करने पहुंची थी। कार्रवाई पूरी होने वाली थी कि देर रात स्थानीय लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया। इसके बाद सर्च टीम को घर के कमरों में छिपना पड़ा। 

दरअसल, कुछ दिन पहले गुटखा, पान मसाला पाउच कारोबारी संदीप माटा के यहां छापे में मिली लिंक के बाद इंदौर के प्रेम नगर में कारोबारी किशोर वाधवानी के यहां गुरुवार को एक सर्च टीम जांच को पहुंची। टीम में डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस (डीजीजीआई) और डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) के 15 लोग शामिल थे।   

रात 10 बजे करीब जब कार्रवाई पूरी होने वाली थी, तभी घर की दीवार कूदकर 40-50 लोग अंदर घुस आए। उन्होंने टीम को घेर लिया। हंगामे के बीच डिप्टी डायरेक्टर कीर्ति तिवारी समेत पूरी सर्च टीम वाधवानी के घर के कमरों में जाकर छिप गई और दरवाजे बंद कर लिए। हंगामा कर रहे लोग दरवाजे व खिड़कियां बजाने लगे। टीम ने घर से ही पुलिस को सूचना दी और उनके आने के बाद सर्च टीम बाहर निकल सकी।

हंगामे के वक्त घर में वाधवानी नहीं थे। सांवेर रोड एफ सेक्टर स्थित गोदाम से पांच ट्रक भरकर मिले पाउच से वाधवानी की लिंक मिलने के बाद सर्च टीम कार्रवाई करने पहुंची थी। सूत्रों के अनुसार भारी टैक्स चोरी और कई बड़े कारोबारियों के नाम आने के बाद सीबीआई ने भी निगरानी शुरू कर दी है। इधर, कार्रवाई के लिए डीआरआई के दिल्ली मुख्यालय से भी कुछ अफसर इंदौर आए हैं।


12 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

प्रीति ने लिखा 'लाइफ बहुत गंदी है' और फांसी पर झूल गई
स्वस्थ इंसान का हृदय 1 मिनट में कितना खून पंप करता है
लो जी, कमलनाथ को पता ही नहीं था, दिल्ली में उनके खिलाफ क्या पक रहा है
चलती ट्रेन में यदि कोई सामान गिर जाए तो क्या करें
ग्वालियर में छात्रों की बेमियादी भूख हड़ताल, जनरल प्रमोशन के लिए
यदि कोई मर्जी के बिना घर में घुस आए तो क्या FIR दर्ज करवाई जा सकती है
पेड़ की पत्तियों का रंग हरा क्यों होता है, धूप में सूखती क्यों नहीं
थ्री पिन प्लग का पहला पिन शेष दोनों पिन से बड़ा क्यों होता है
RGPV : प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए गाइडलाइन
बिना अनुमति घर में घुसने वालों के खिलाफ 3 तरह की धाराओं में FIR दर्ज हो सकती है
मध्य प्रदेश कोरोना: बेकाबू हुआ भोपाल, ग्वालियर-नीमच भी लाल
DAHET के लिए आवेदन शुरू, ऑफिशल नोटिफिकेशन यहां है
RGPV: परीक्षाओं के लिए नए नियम जारी
नरोत्तम मिश्रा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से बदतमीजी कर रहे हैं: पूर्व मुख्यमंत्री
IPC की एक धारा ऐसी जिसमें आत्महत्या को भी हत्या माना जाता है, क्या आप जानते हैं 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!